10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 घंटे के अंदर अपहृत बरामद, छह अपहर्ता गिरफ्तार

चकिया थाना क्षेत्र में 25 जून की शाम राजेंद्र पुल स्टेशन पर पानी लेने ट्रेन से उतरे एक युवक को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया और मारपीट करते हुए अंजान जगह पर ले जाया गया.

बीहट. चकिया थाना क्षेत्र में 25 जून की शाम राजेंद्र पुल स्टेशन पर पानी लेने ट्रेन से उतरे एक युवक को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया और मारपीट करते हुए अंजान जगह पर ले जाया गया. छोड़ने के एवज में 50 हजार की मांग की गयी. मामले की सूचना पर चकिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के 12 घंटे के भीतर अपहृत को बरामद करते हुए इसमें शामिल छह लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी.अपहृत युवक की पहचान जहानाबाद जिलान्तर्गत घोसी थाना के सुकना बिगहा निवासी अरुण कुमार यादव के 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गयी है. पूरे घटनाक्रम को लेकर सदर डीएसपी-2 भास्कर रंजन ने चकिया थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर बताया कि 25 जून को अंकित कुमार ट्रेन से अलौली,खगड़िया निवासी अपने दोस्त प्रियांशु कुमार से मिलने उसके घर जा रहा था.इसी क्रम में राजेन्द्र पुल स्टेशन पर करीब छह-सात बजे के बीच पानी लेने उतरा था. उसी दौरान किसी ने पीछे से उसके सर पर वार किया. जब उसकी आंख खुली तो एक अंजान जगह पर पांच-छह अज्ञात लोगों ने उसे घेर कर रखा हुआ था. उसके साथ मारपीट की जाने लगी और छोड़ने के एवज में उन लोगों के द्वारा पचास हजार रुपये देने की मांग की गयी. पीड़ित युवक ने अपने पिता से बात करके 46000 रुपये ऑनलाइन अपने खाता में ट्रांसफर करवाया. इसके बाद अपराधियों ने उसका एटीएम कार्ड लिया और मारपीट करते हुए एटीएम कार्ड के पिन नंबर की जानकारी लेकर पैसे की निकासी कर लिया गया. इधर, अंकित के परिजनों द्वारा चकिया थाना को करीब 11:30 बजे घटना की सूचना दी गयी. चकिया पुलिस द्वारा तकनीकी सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुए राजेन्द्र पुल के उस पार हथिदह स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप अहले सुबह करीब तीन-चार बजे के बीच अपहृत अंकित कुमार को सकुशल बरामद कर लिया और इस घटना में शामिल सभी छह अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. घटनास्थल से एक टेंपू जब्त किया गया है और अपहर्ताओं के पास से 40 हजार पांच सौ रुपये नकद तथा पांच मोबाइल बरामद किया गया. सदर डीएसपी-2 ने बताया कि इस घटना में टेंपू चालक कसहा निवासी गोरेलाल यादव के पुत्र विकास कुमार और एफसीआइ थाना क्षेत्र के बीहट निवासी नवीन सिंह के पुत्र सौरभ कुमार सहित चार अन्य को गिरफ्तार किया गया है. समाचार प्रेषण तक पीड़ित अंकित कुमार के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी हुई थी.प्रेस वार्ता में जीरोमाइल सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार,चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel