बेगूसराय. सदर प्रखंड कार्यक्रम निगरानी समिति (बीस सूत्री) की बैठक प्रखंड सभागार में आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष श्री अवध शर्मा नागर, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदर रवि शंकर कुमार सहित बीस सूत्री के सभी सदस्य एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पूर्व की बैठक में सदस्यों द्वारा उठाये गये मुद्दों का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. बैठक में मुख्य रूप से कृषि, स्वास्थ्य एवं शिक्षा का मुद्दा छाया रहा. कृषि विभाग में प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा पंचायत में की जा रही कार्यों की जानकारी दी. सदस्यों द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को समय समय पर स्वास्थ्य उपकेन्द्र के निरीक्षण करने का अनुरोध किया गया. प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि आम लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना हमारा लक्ष्य है, इसलिए हम सभी सदस्यों का भी यह दायित्व है कि अपने-अपने क्षेत्रों में आम लोगों की समस्याओं को बैठक में उठायें, ताकि उनका समाधान किया जा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

