बेगूसराय. बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर एक अजीब मामला सामने आया है. जहां एक युवक अपनी पत्नी को दिल्ली ले जाने के नाम पर बेगूसराय स्टेशन पर छोड़ कर फरार हो गया. पति के द्वारा स्टेशन पर छोड़ कर भागने से आहत महिला रेलवे पटरी पर बैठ कर आत्महत्या करने का प्रयास करने लग गयी. जहां आरपीएफ बेगूसराय ने अपनी त्वरित कार्रवाई से उक्त महिला को बचाया और आरपीएफ पोस्ट लेकर आ गया. इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय स्टेशन के पास एक महिला रेलवे पटरी पर बैठी थी. ड्यूटी पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक श्रीनिवास कुमार की नज़र उक्त महिला पर पड़ी. जब आरपीएफ उपनिरीक्षक उक्त महिला के पास गया तो वह रोकर आत्महत्या करने की बात कहने लगी. जिसके बाद आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए महिला को समझा-बुझाकर ट्रैक से हटाया और सुरक्षित रूप से आरपीएफ थाना लाया. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका हाल ही में (करीब डेढ़ माह पूर्व) अपने गांव के बगल के एक युवक से प्रेम विवाह हुआ था. विवाह के बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. महिला के अनुसार दोपहर वह अपने पति के साथ दिल्ली जाने के लिए बेगूसराय स्टेशन आई थी. लेकिन कुछ देर बाद उसका पति स्टेशन से अचानक भाग गया. पति के इस कदम से घबराकर और भावनात्मक रूप से टूटकर महिला ने आत्महत्या करने का निश्चय किया और रेलवे पटरी पर जाकर बैठ गई.
महिला को भेजा गया अल्पावास गृह
आरपीएफ पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि महिला अपने परिजनों का कोई भी मोबाइल नंबर बताने में असमर्थ थी. इसके बाद उसे आवश्यक औपचारिकताओं के बाद महिला अल्पवास गृह बेगूसराय में सुरक्षित रूप से भेज दिया. जहां आगे उसकी देखभाल और काउंसलिंग की जाएगी. आरपीएफ पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि यदि समय पर हस्तक्षेप नहीं किया जाता तो महिला की जान खतरे में पड़ सकती थी. उन्होंने लोगों से अपील की कि जीवन की किसी भी कठिन परिस्थिति में आत्महत्या जैसे कदम उठाने के बजाय परिवार, मित्रों या प्रशासन की मदद लेनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

