बछवाड़ा. भाकपा रानी 01 शाखा का 21वां सम्मेलन शनिवार को पार्टी कार्यालय बैंक बाजार बछवाड़ा में आयोजित किया गया. शाखा सम्मेलन की अध्यक्षता कॉ चंद्रशेखर राय ने की. शाखा सम्मेलन के दौरान रानी एक पंचायत के शाखा मंत्री कॉ प्रहलाद राय ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसके बाद शाखा सदस्यों द्वारा समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान आपसी बहस के उपरांत रानी एक पंचायत के मुखिया गीता देवी व उसके पति प्यारे दास दोषी पाया गया. इन दोनों पर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप सत्य पाया गया. साथ ही शाखा कमेटी के सदस्यों पर मुखिया के द्वारा पंचायत में चलाए जा रहे योजनाओं में भारी पैमाने पर अनियमितता सामने आयी. जिस कारण पार्टी कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इन आरोप के उपरांत बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से सर्वसम्मति से फैसला लिया कि रानी एक पंचायत की मुखिया व उनके पति को पार्टी के प्राथमिक सदस्य से निष्कासित किया जाये. सम्मेलन को संबोधित करते हुए अंचल मंत्री भूषण सिंह ने कहा कि भाकपा के सदस्य को पार्टी विरोधी कार्य करने पर पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. जिसका परिणाम आप लोगों के सामने है. उन्होने बताया कि केंद्र और राज्य की सरकार केंद्र व राज्य की सभी सार्वजनिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर चुनाव को प्रभावित करने की हर संभव कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि आगामी एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में इंडिया गंठबंधन के द्वारा रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली में बछवाड़ा से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए छात्र संघ के जिला सचिव सत्यम भारद्वाज ने कहा कि शाखा सम्मेलन में 13 सदस्यीय शाखा कमेटी गठित की गयी. जिसके सचिव फिर से कॉ प्रहलाद राय एवं सहायक शाखा मंत्री कॉ अजय राय को सर्वसम्मति से चुना गया है. मौके पर रामनरेश चौधरी, पूर्व जिला पार्षद सदस्य राधा देवी, अकील हुसैन, राजकुमार चौधरी, कैलाश दास, विक्रम राय, प्रमोद सहनी, रंजीत चौधरी, मनटुन राय, विभा देवी, शिबू दास, संजय चौधरी, लाल बाबू राय, भुवनेश्वर सिंह, ओम कुमार समेत करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

