वीरपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत सात अगस्त को शादी करने की नीयत से अपहृत 22 वर्षीय लड़की को पुलिस ने वीरपुर बाजार से बरामद कर लिया.इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां ने इस संवंध में थाने में एफआइआर दर्ज कराते हुए बताया था कि विगत सात अगस्त की शाम में मेरी पुत्री अपने निजी काम से वीरपुर बाजार के लिए निकली थी. काफी देर समय बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटी तो ग्रामीणों के द्वारा पता चला कि मेरे ही पड़ोसी विन्देश्वरी साह का 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार अपने अन्य सहयोगियों के सहयोग से मेरी पुत्री को शादी करने की नीयत से गायब कर दिया है.इधर एफआईआर दर्ज होते ही थानाध्यक्ष ने मामले की गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी और अपहृत लड़की को बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद लड़की को 164 के बयान हेतू न्यायालय भेज दिया गया है.इधर ग्रामीणों ने अपनी दबी जुबान से बताया कि बीते 12 अगस्त की देर शाम में लड़की के परिजनों ने विन्देश्वरी साह के घर पर पहुंच कर जान मारने की नीयत से जमकर मारपीट किया.इस दौरान विन्देश्वरी साह का 32 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार और 27 वर्षीय पुत्री कंचन कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जिससे उसके सिर फट गई है. ग्रामीणों की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है.और पुलिस घटनास्थल पर अब कैंप कर रही है.इधर पीड़ित रणवीर कुमार ने भी घर में घुसकर जान मारने की नीयत से हमला करते हुए गभीर रूप से जख्मी कर देने की लिखित शिकायत दर्ज थाने में दर्ज कराया है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए सुरक्षा की भी मांग की है.थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच कर कारवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

