बेगूसराय. एक तरफ गंगा नदी तो दूसरी तरफ क्यूल नदी से घिरा शाम्हो प्रखंड की 50 हजार से अधिक की आबादी बाढ़ की चपेट में आ गयी है. लगातार जलस्तर में वृद्धि से शाम्हो-सूर्यगढ़ा मुख्य मार्ग में सड़क संपर्क भंग हो गया है. जिससे लोगों को सूर्यगढ़ा बाजार एवं जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए एक मात्र साधन नाव ही बचा है. संपूर्ण शाम्हो प्रखंड के बाढ़ की चपेट में आ जाने से आमलोगों के साथ साथ पशुपालकों की भी परेशानियां काफी बढ़ गयी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पशुओं के लिए सूखा चारा उपलब्ध कराने की मांग की. मंगलवार की शाम बाढ़ की सूचना पर शाम्हो पहुंचे मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने बाढ़ पीड़ितों को आश्वस्त किया था कि बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन शिविर, पशुओं के लिए चारे के साथ साथ अन्य जरूरी चीजों को उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए अंचल प्रशासन को निर्देश दिये गये हैं.
जरूरत के अनुसार उपलब्ध नहीं करायी गयी है सरकारी नाव
मात्र तीन पंचायत वाले शाम्हो प्रखंड में बाढ़ पूरी तरह से कहर मचाना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं के बराबर है. जिससे बाढ़ पीड़ितों में अंचल प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. हालांकि अकबरपुर बरारी पंचायत के मुखिया कन्हैया कुमार टन्नू के द्वारा अपने निजी कोष से संपूर्ण प्रखंड के लिए नि:शुल्क रूप से नाव की व्यवस्था करायी है. जिससे इलाके के बाढ़ पीड़ितों को राहत मिली है.इन नावों से लोगों को सूर्यगढ़ा बाजार के अलावे एक टोले से लेकर दूसरे टोले तक पहुंचाया जा रहा है. मुखिया ने अपने पंचायत के साथ साथ संपूर्ण प्रखंड की जनता से अपील की है कि इस आपदा की घड़ी में घबराने की कोई जरूरत नहीं है. 24 घंटे आप सबों की सेवा के लिए युवाओं की एक टोली तैयार की गयी है.जो बाढ़ पीड़ितों की हर समस्यायों पर नजर रखते हुए उसे दूर करने का प्रयास करेंगे.बिजली की व्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग
बाढ़ की चपेट में आ चुके शाम्हो प्रखंड के लोगों ने शासन और प्रशासन से इलाके में बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त रखने की मांग की है. बाढ़ पीड़ित परिवारों का कहना है कि बाढ़ से पूरा प्रखंड पानी में डूबे चुका है.ऐसे में अगर बिजली व्यवस्था में गड़बड़ी हुई तो लोगों की परेशानियां और बढ़ जायेगी.लोगों ने विभाग से मांग किया है कि जब तक इलाके में बाढ़ का पानी है तब तक शाम्हो को सूर्यगढ़ा फीडर से जोड़कर बिजली की आपूर्ति की जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

