बेगूसराय. इंडियन ऑयल की ऐतिहासिक बरौनी रिफाइनरी ने अपना 61वां रिफाइनरी दिवस उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया. इस अवसर ने न केवल रिफाइनरी की छह दशकों से अधिक की गौरवशाली औद्योगिक यात्रा को स्मरणीय बनाया, बल्कि भविष्य की विकासशील ऊर्जा आवश्यकताओं और सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को भी सशक्त रूप से रेखांकित किया. रिफाइनरी दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश द्वारा किया गया. उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा, आपसी सद्भाव, परस्पर सम्मान तथा औद्योगिक शांति बनाए रखते हुए रिफाइनरी के सतत, सुरक्षित एवं समावेशी विकास हेतु प्रतिबद्ध रहने की शपथ दिलायी. इस अवसर पर इंडियन ऑयल के अध्यक्ष ए. एस. साहनी द्वारा बरौनियन परिवार के लिए प्रेषित विशेष संदेश का वाचन कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप), संजय रायजादा ने किया. स्थापना स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व कार्यकारी निदेशक, पारादीप रिफाइनरी जी. एस. सिंह, मुख्य उपमहाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण, ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव विनम्र बसिवार, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, विप्स समन्वयक मीनाक्षी ठाकुर, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों ने रिफाइनरी के निर्माण एवं विकास में योगदान देने वाले पथ प्रदर्शकों एवं हितधारकों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. 61 वें रिफाइनरी दिवस के अवसर को विशेष गरिमा प्रदान करते हुए निदेशक (रिफाइनरीज) अरविन्द कुमार का बरौनी रिफाइनरी आगमन हुआ. उनके द्वारा बीआर-09 विस्तार परियोजना के अंतर्गत निर्मित अत्याधुनिक स्विचगियर सबस्टेशन एस एस-44 का उद्घाटन किया गया. 3040 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित यह सबस्टेशन आगामी महत्वपूर्ण प्रक्रिया इकाइयों एसआरयू, टीजीटीयू, एआरयू एसडब्ल्यू एस तथा एसआरआर-1 एवं बीएक्सपी कंट्रोल रूम की बढ़ती विद्युत आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु एक महत्वपूर्ण आधारशिला है. इसी क्रम में बरौनी रिफाइनरी अस्पताल में प्रस्तावित बर्न वार्ड का शिलान्यास भी किया गया. जिससे गंभीर रूप से झुलसे मरीजों को उन्नत एवं त्वरित चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया. यह पहल रिफाइनरी की स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य सुदृढ़ीकरण के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है. मौके पर सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत प्रतिभाशाली एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु श्री कृष्ण सिंह छात्रवृत्ति योजना (कक्षा गयारहवीं एवं बारहवीं) तथा दिनकर उच्च शिक्षा सहायता योजना (उच्च शिक्षा हेतु) के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रमाणपत्र प्रदान किये गयेे. साथ ही प्रदूषण नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन को अत्याधुनिक वॉटर मिस्ट स्प्रेयर मशीन सौंपी गई तथा ग्रामीण एवं वंचित समुदायों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ किया गया. अपने संबोधन में अरविंद कुमार ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी ऊर्जा क्षेत्र में तकनीकी उत्कृष्टता, परिचालन विश्वसनीयता और सामाजिक उत्तरदायित्व तीनों में संतुलित नेतृत्व का उत्कृष्ट उदाहरण है. उन्होंने कर्मचारियों, परियोजना टीमों और स्थानीय समुदाय के सहयोग की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्र की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति में अग्रणी बने रहने का आह्वान किया. इसकी जानकारी देते हुए कॉर्पोरेट संचार अधिकारी अर्पिता पटेल ने बताया कि 61वें बरौनी रिफाइनरी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों ने न केवल रिफाइनरी की औद्योगिक उपलब्धियों और बीआर-09 परियोजना की प्रगति को उजागर किया, बल्कि समाज, पर्यावरण और मानव कल्याण के प्रति इसकी दृढ़ एवं संवेदनशील प्रतिबद्धता को भी सशक्त रूप से प्रतिबिंबित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

