8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयमंगलागढ़ महादलित बस्ती उजाड़ने की कार्रवाई हो स्थगित : सत्यदेव

भाजपा-जदयू सरकार और वन विभाग उच्च न्यायालय से सही तथ्यों को छुपाने का काम किया है.जो बिलकुल गलत है.

बेगूसराय. जयमंगलागढ़ महादलित बस्ती बचाओ संघर्ष समिति, खेग्रामस, किसान महासभा, भाकपा माले ने समाहरणालय पर धरना -प्रदर्शन कर महादलित बस्ती उजाड़ने की कार्रवाई स्थगित करने और सभी गरीब भूमिहीनों को 12-12 डिसमिल जमीन वास भूमि आवास रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य देने की मांग की. धरना -प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य, खेग्रामस राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक सत्यदेव राम ने कहा महादलितों की बस्ती को उजाड़ने की कार्रवाई महादलित विरोधी कार्रवाई है. भाजपा-जदयू सरकार और वन विभाग उच्च न्यायालय से सही तथ्यों को छुपाने का काम किया है.जो बिलकुल गलत है. आजादी के पूर्व से ही सैकड़ों वर्षों से जयमंगलागढ़ महादलित बस्ती अस्तित्व में है. मोहल्ले वासियों को विद्यालय समेत सारी सरकारी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध है और यह अधिकृत बस्ती है. जबकि उच्च न्यायालय में सरकार और वन विभाग अतिक्रमण दिखाया है और कहीं से भी मुकदमा में बसे मुसहर महादलितों को पक्षकार नहीं बनाया गया है. भाकपा माले जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने कहा जिला प्रशासन और नीतीश -मोदी की सरकार जयमंगलागढ़ महादलित बस्ती के महादलित परिवारों को उजाड़ने की कार्रवाई को आगे बढ़ाकर सामाजिक तौर पर अन्याय कर रही है. खेग्रामस जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा ने प्रशासन के अड़ियल रुख की आलोचना करते हुए कहा महादलित बस्ती को उजाड़ने की कार्यवाही को हर स्तर पर विरोध किया जायेगा और दो फरवरी 2026 को पटना में खेग्रामस के राज्य स्तरीय जनकन्वेंशन और विधानसभा सत्र में जोरदार ढंग से मुद्दा उठाया जायेगा. धरना में शामिल गरीब दलितों से और संगठित होकर उजाड़ने की कार्रवाई की विरोध तेज करने की अपील की. धरना प्रदर्शन को स्वतंत्र वरिष्ठ पत्रकार सह शोधार्थी पुष्पराज ने जयमंगलागढ़ महादलित बस्ती के अस्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा सरकार और प्रशासन की उजाड़ने की कार्रवाई मुसहर समुदाय पर सीधा हमला है. जयमंगलागढ़ के ऐतिहासिक धरोहर महादलित के अधिकृत बस्ती को शासन महकामा मिटा देना चाहती है. जो बिलकुल गलत और अमानवीय है. धरना -प्रदर्शन को माले नेता शैलेंद्र सिंह, किसान महासभा के जिला अध्यक्ष नवल किशोर राजेश श्रीवास्तव, इन्द्रदेव राम, संजय ठाकुर, मुक्तिनारायण सिंह, रामानंद महतो, राजेन्द्र यादव, सुरेश सदा, नरेश सदा, सरोज देवी, काला देवी, सुर्ती देवी, गौड़ी पासवान, अर्जुन सहनी सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया. अध्यक्षता चन्द्रदेव वर्मा ने की. पूर्व विधायक सत्यदेव राम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel