27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजनाओं से महिलाओं के जीवन में आये बदलाव को फिल्मों के माध्यम से दिखाया गया

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम मंसूरचक प्रखंड में प्रारंभ . कार्यक्रम के पहले दिन प्रखंड के 2 जीविका महिला ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मंसूरचक. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम मंसूरचक प्रखंड में प्रारंभ . कार्यक्रम के पहले दिन प्रखंड के 2 जीविका महिला ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड परियोजना प्रबंधक मंसूरचक ने किया. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका से जुड़ी एवं गैर जीविका महिलायें उपस्थित थी. पहला कार्यक्रम गांधी महिला जीविका ग्राम संगठन द्वारा पंचायत भवन समसा दो पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम के उद्देश्यों पर सीसी प्रमिला कुमारी ने विस्तार से प्रकाश डालते हुये मुख्यमंत्री के संदेश को पढ़कर सुनाया तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से महिलाओं के जीवन में आये बदलावों को फिल्मों के माध्यम से दिखाया गया. राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिये चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ महिलायें कैसे ले सकती हैं पर केंद्रित लीफलेट का वितरण भी किया. कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले चुकी लाभार्थियों चमन कुमारी, रजनी देवी, सुशिला देवी, चांदनी देवी,रंजू देवी, कविता देवी, राजनंदिनी देवी,सीमा खातून,शबनाज खातून, अफसाना खातून ने अपने-अपने अनुभवों को साझा किया. लाभार्थियों ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं के कारण वे सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं. संवाद के दौरान महिलाओं ने अपनी अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं को रेखांकित किया. वहीं दूसरा कार्यक्रम कृष्णा जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा समसा एक पंचायत के कस्टोली शनिचरा स्थान पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं ने विभिन्न फिल्मों एवं आईईसी के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिये चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जाना. कार्यक्रम का मंच संचालन आईएनसी,एसी शोनू कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन विपिन कुमार पासवान ने किया. इस अवसर पर बीपीएम संतोष कुमार राय ने बताया कि प्रखंड में कुल 66 ग्राम संगठनों में संवाद कार्यक्रम का आयोजन होना है. इस अवसर पर जीविककर्मी विकास कुमार,विक्की कुमार,पुष्पा कुमारी कैडर अजय कुमार,सरस्वती देवी, अंबिका कुमारी, बबलू कैब सहित बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel