20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानी भरे गड्ढे से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

बखरी थाना क्षेत्र के चकहमीद गांव के ढेलफेक्का बाबा स्थान पर पानी भरे गड्ढे से एक युवक का शव बरामद किया गया है.

बखरी. बखरी थाना क्षेत्र के चकहमीद गांव के ढेलफेक्का बाबा स्थान पर पानी भरे गड्ढे से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान गांव के बहोरचक निवासी बिन्देश्वरी पासवान के 23 वर्षीय पुत्र ललन कुमार के रूप में हुई है. वहीं पानी में शव के मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार ललन कुमार सुबह लगभग आठ बजे घर से खेत में भिंडी तोड़ने के लिए निकला था. इस बाबत मृतक के पिता बिन्देश्वरी पासवान ने बताया कि ललन सुबह सात बजे नाश्ता करके अपने खेत के लिए निकला था. करीब एक घंटे बाद उन्होंने कई बार फोन किया. मृतक के द्वारा फोन नहीं उठाने पर वे खेत की ओर उसे खोजने निकले. वहीं रास्ते में ग्रामीणों से ललन की मौत की खबर मिली.पिता ने आरोप लगाया कि खेत जाते समय कुछ लोग उसके साथ हो गये थे. जहां पूर्व दुश्मनी के कारण आशंका जतायी जा रही है कि पहले गला दबा कर हत्या कर दी. तत्पश्चात खेत के बगल स्थित पानी भरे गड्ढे में शव को फेंक दिया.शव को देखकर पिता बार-बार फफक-फफक कर रो रहे थे. परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई सामान्य मौत नहीं है,बल्कि यह एक हत्या का मामला है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों की सहायता से शव को पानी से बाहर निकाला गया.घटना की खबर आग की तरह फैल गयी. शव देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार व बखरी थानाध्यक्ष फैसला अंसारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया.इस बाबत पूछे जाने पर एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि परिजनों ने प्रथम दृष्टया हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं.घटना के सभी पहलू पर छानबीन व जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. इसके लिए डॉग स्क्वैड व एफएसएल की टीम को बुलाया गया, जहां टीम के द्वारा नमूना को एकत्रित कर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इधर स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दिनभर चर्चा किए जा रहे हैं.बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. मृतक का दो साल विवाह हुआ था और चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel