37.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बीइओ ने गौरा-2 के उच्च माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गौरा दो पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय मुसहरी में का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो ने पठन पाठन एवं शैक्षणिक व्यवस्था का निरीक्षण किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गौरा दो पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय मुसहरी में का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो ने पठन पाठन एवं शैक्षणिक व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय परिसर पहुंचने के बाद विद्यालय की विधि व्यवस्था देखकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी काफी नाराज दिखे. वहीं उन्होंने विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव पूजा कुमारी और अध्यक्ष दिनेश राय, प्रधानाध्यापक कफील अख्तर सहित सभी शिक्षकों के साथ विद्यालय शैक्षणिक पर एक बैठक किया. बैठक में विद्यालय में समुचित रूप से पठन-पाठन सहित मध्याह्न भोजन का संचालन सुचारू रूप से कैसे चले इस मामले पर सभी से जानकारी प्राप्त किया. उन्होंने बताया उच्च माध्यमिक विद्यालय मुसहरी में कुल 1020 छात्र मात्र आठ कमरे में पढ़ाई कर रहे हैं. जिसमे वर्ग एक से आठ तक में छह सौ से अधिक छात्र हैं.

वर्ग नौ से 12 तक में 350 से अधिक छात्र हैं

वहीं वर्ग नौ से 12 तक में साढ़े तीन सौ से अधिक छात्र हैं. इस विद्यालय में कुल 31 शिक्षक हैं. जिसमें वर्ग एक से आठ तक 14 शिक्षक और नौ से 12 तक 17 शिक्षक कार्यरत हैं. इस विद्यालय में मध्यान भोजन अभी तीन शिप्ट में कराया जाता है. विद्यालय के एक कमरा में तीन-तीन वर्ग का संचालन होता है. वहीं कमरा की कमी के कारण बच्चों को बरामदा पर वर्ग संचालन किया जाता है. शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो ने शिक्षा समिति के सदस्य और शिक्षकों के साथ बैठक में कहा विद्यालय को सुचारू रूप से संचालन के लिए दो पालियों में संचालित किया जाएगा. वर्ग एक से आठ तक के बच्चों को पहली पाली में वर्ग का संचालन किया जाएगा और दो शिफ्ट में मध्यान भोजन कराया जाएगा. सभी शिक्षक शिक्षिका इस बात पर ध्यान रखेंगे की उपलब्ध संसाधन को ध्यान में रखते हुए विधिवत रूप से समन्वय स्थापित करते हुए वर्ग एक से लेकर 12 तक के सभी वर्गों का विधिवत रूप से संचालन एवं वर्ग एक से आठ का मध्यान भोजन में पूर्ण सहयोग करेंगे. वहीं प्रधानाध्यापक उपलब्ध संसाधन एवं बच्चों के पठन-पाठन हेतु कार्यरत सभी एक से 12 के शिक्षकों के समन्वय स्थापित कर विद्यालय को व्यवस्थित रखेंगे जिसमें सभी शिक्षकों का सहयोग अनिवार्य है. तेघड़ा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो ने कहा कि विद्यालय निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय के संचालन और मध्यान भोजन में प्रधानाध्यापक को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय को दो शिफ्ट में चलाने का अनुमति जिला शिक्षा पदाधिकारी लेने उपरांत विद्यालय का सुचारू रूप से संचालन के लिए दो शिफ्ट में पठन-पाठन शुरू किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel