बेगूसराय. 17 जनवरी के दिन बेगूसराय के यात्रियों के लिए गौरव का क्षण होगा. बेगूसराय से कम खर्च वहन कर प्रीमियम ट्रेनों का लुप्त उठाने का बड़ा इंतेजाम किया गया है. स्वयं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली स्लीपर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पूरे भारत में एक साथ पांच स्लीपर अमृत भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन होना है. जिसमें से सोनपुर रेल मंडल को 03 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है, जबकि 03 में से 02 स्लीपर अमृत भारत एक्सप्रेस बेगूसराय से होकर गुजरेगी. बेगूसराय के यात्रियों के लिये शनिवार का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा जायेगा. जब दो-दो स्लीपर अमृत भारत एक्सप्रेस अप व डाउन से होकर बेगूसराय के रास्ते गुजरेगी. पहली अमृत भारत एक्सप्रेस कामाख्या से रोहतक के बीच चलेगी : प्रीमियम ट्रेनों में से एक अमृत भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन की पहली रैक कामख्या से होकर बेगूसराय के रास्ते रोहतक तक चलेगी. कामख्या स्टेशन से यह ट्रेन दिन के 11 बजे खुलेगी, जो न्यू कोच बिहार, न्यूजलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया, मानसी, खगड़िया के रास्ते उसी रात 01 बजकर 15 मिनट पर बेगूसराय स्टेशन आकर रुकेगी. जबकि 01 बजकर 20 मिनट पर खुलने के बाद यह अपने अगले गंतव्य हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज होते हुए अगली सुबह 04 बजे रोहतक पहुंचेगी. दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन डिब्रूगढ़ से गोमतीनगर के बीच होगा : बेगूसराय से होकर गुजरने वाली सेकेंड अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन डिब्रूगढ़ से गोमतीनगर के बीच होगा. डिब्रूगढ़ से यह ट्रेन सुबह के 11 बजे खुलेगी. दीमापुर,गुवाहाटी, कामख्या, न्यू अलीपुरद्वार, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया, खगड़िया के रास्ते अगली शाम 04 बजकर 40 मिनट पर बेगूसराय पहुंचेगी. वहीं 05 मिनट रुकने के बाद हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, अयोध्या के रास्ते अगली सुबह 09 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. पहली स्लीपर ट्रेन में होगी पेंट्रीकार के साथ जेनरल बोगी : 22-22 कोचों के साथ परिचालन होने वाली डिब्रूगढ़-गोमतीनगर एवं कामख्या-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन में पेंट्रीकार की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री ट्रेनों में मिलने वाली भोजन की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. अमृत भारत एक्सप्रेस के जेनरल बोगी में भी सफर करने वाले यात्री पेंट्रीकार का आनंद लेंगे. रेलवे ने पूरी तैयारी के साथ स्लीपर अमृत भारत एक्सप्रेस को लांच किया है. बेगूसराय को 02-02 स्लीपर अमृत भारत ट्रेन मिलने से यात्रियों में हर्ष का माहौल है. बेगूसराय के यात्रियों को इस ट्रेन में चढ़ने से पहले उसे देखने की उत्सुकता बढ़ी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

