10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इ-रिक्शा की बैट्री को चार्ज में लगाने के दौरान किशोर को लगा करेंट, मौत

गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरैय में बिजली करेंट के चपेट में आकर मंगलवार सुबह एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी.

गढ़पुरा. गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरैय में बिजली करेंट के चपेट में आकर मंगलवार सुबह एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी. मृत किशोर की पहचान कोरैय वार्ड 09 निवासी अनिल पौद्दार के 14 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मृतक की मां संगम देवी ने बताया कि मेरे देबर अमरेश कुमार का ई रिक्शा था जो डिस्चार्ज था. बच्चे नावकोठी थाना क्षेत्र के गौड़ीपुर स्थित अपने नानी गाँव जाने के लिए कहा था. इसलिए अंकित इ- रिक्शा को चार्ज में लगाने के लिए गया था. इ- रिक्शा को चार्ज में लगाने के क्रम में अंकित कटे हुए तार के संपर्क में आ गया. इस क्रम में वह वहीं पर थरथराने लगा. यह देखकर उसकी दादी उसको ई रिक्शा से खींचना चाहा. लेकिन करेंट की तीव्रता से वह भी दूर फेंका गयी. आनन-फानन में तार को हटाकर उसे इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन तबतक अंकित दम तोड़ चुका था. एकलौते पुत्र के आकस्मिक मौत से मां संगम देवी रोते-रोते बार बार बेहोश होकर गिर जा रही थी. घटना के बाद आस पास के लोग एवं सगे संबंधी मृतक के घर पहुंचकर परिवार के लोगों को ढाढ़स दे रहे थे लेकिन, अचानक हुए अंकित की मौत से परिवार के लोग टूट चुके थे. अंकित भाई में अकेले था वहीं एकलौती दस वर्षीय बहन शिवानी भी भाई की मौत से काफी व्यथित थी. घटना के बाद भैया भैया कहकर वह भी फफक फफक कर रो रही थी. परिवार के लोगों के करुण क्रन्दन से गांव का माहौल गमगीन हो गया था. परिजनों ने बताया कि अंकित मध्य विद्यालय कोरैय के अष्टम वर्ग का छात्र था. वह पढ़ने में भी काफी होनहार था, लेकिन इश्वर को कुछ और ही मंजूर था. इधर मृतक के घर से करीब दस मीटर की दुरी पर महज तीन फीट की ऊंचाई पर लगा ट्रांसफार्मर को ग्रामीणों ने जमीन से ऊपर करने या घनी आबादी से दूर करने की मांग बिजली विभाग से किया है. ग्रामीणों का कहना था कि अगर यह ट्रांसफार्मर यहां से नही हटाया जाता है तो यहां भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel