तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र के एक किशोर की सड़क दुर्घटना में सिंघौल थानाक्षेत्र के अंग्रेजी ढ़ाला के पास टैंकलारी की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही हो गई. मोटरसाइकिल चालक नाबालिग बताया जा रहा है. मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला और दो वर्ष का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय ले जाया गया. मृतक की पहचान तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 निवासी मो रब्बान के 17 वर्षीय पुत्र मो सरफराज के रूप में की गई है. मृतक किशोर सात भाई और एक बहन में छठे नंबर पर था. ग्रामीणों ने बताया मृतक अपनी भाभी के साथ बुधवार को वीरपुर थाना क्षेत्र के कारीचक में पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए गया था. वापस तेघड़ा आने के क्रम में अंग्रेजी ढाला के समीप टैंकलोरी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. वहीं मृतक की भाभी और दो वर्ष का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया है. मोटरसाइकिल का जिस टैंकलोरी से टक्कर हुई थी उसे तेघड़ा थाना में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार की तत्परता से तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 महारानी होटल के पास से जप्त कर लिया गया. टैंकलारी का ड्राइवर और खलासी गाड़ी लगाकर फरार था. मृत किशोर ओमर उच्च विद्यालय तेघड़ा में दशम वर्ग का छात्र था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

