20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल प्रतियोगिता में शिवहर, वैशाली, मधेपुरा व जमुई की टीमें जीतीं

यमुना भगत स्टेडियम तेघड़ा बेगूसराय में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय (खेल विभाग) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल खेल प्रतियोगिता 2025 अंडर 17 (बालक वर्ग) में बुधवार को कई मैच खेले गये.

बेगूसराय. यमुना भगत स्टेडियम तेघड़ा बेगूसराय में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय (खेल विभाग) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल खेल प्रतियोगिता 2025 अंडर 17 (बालक वर्ग) में बुधवार को कई मैच खेले गये. कैमूर और शिवहर के बीच पहला मैच खेला गया. शिवहर ने कैमूर को 5-2 से हराया. शिवहर की ओर से चुन्नू व नकी ने 2-2 और मो. अनवर ने एक गोल दागे. कैमूर की ओर से रवि और अभिषेक ने टीम के लिए 1-1 गोल किया. इस तरह से शिवहर ने 3 गोल से मैच जीत लिया. दूसरा मैच भोजपुर और वैशाली के बीच खेला गया. वैशाली ने 2-0 से मैच जीत लिया. वैशाली की ओर से हिमांशु सुमित ने 1-1 गोल किया. भोजपुर की टीम कोई गोल नहीं कर पायी. तीसरा मैच मधेपुरा और गोपालगंज के बीच खेला गया. मधेपुरा ने एक तरफा मुकाबले में गोपालगंज को 4-0 से हराया. मधेपुरा की ओर से आयुष राज ने 2, करण और आदित्य ने 1-1 गोल दागे. गोपालगंज की टीम गोल का खाता नहीं खोल पायी. चौथा मैच जमुई और मुंगेर के बीच खेला गया. जमुई ने 4-2 से मैच जीता. जमुई की ओर से सूर्या, हिमांशु शेखर, अविनाश और शिवम ने अपनी टीम के लिए 1-1 गोल किया. मुंगेर की ओर से मो. असद और अहसन राजा ने 1-1 गोल दागे. मधेपुरा और किशनगंज के बीच खेले गये पहले प्री – क्वार्टर फाइनल में मधेपुरा ने किशनगंज को 2-0 से हराया. मधेपुरा की ओर से करण ने 1-1 प्रकाश ने भी एक गोल दागे. किशनगंज की टीम कोई गोल नहीं कर पायी. पटना और जमुई के बीच खेले गए दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल में जमुई ने पटना को 1 गोल से हराया. मैच में 1 मात्र गोल जमुई की ओर से अविनाश ने किया. पटना की टीम की ओर से कोई गोल नहीं हुआ. सुबह में इस फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन कर खिलाड़ियों से हाथ मिला उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय श्याम सहनी ने उनका मनोबल बढ़ाया और कहा कि बिहार के ये बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रौशन करें ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं. उन्होंने कहा कि खेल से एकता का संदेश मिलता है।बेगूसराय को लगातार खेल के विभिन्न विधाओं में राष्ट्रीय और राज्य स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी मिल रही है, जो बेगूसराय में खेल का एक वातावरण बना रहा है. उद्घोषक और मंच संचालक की भूमिका शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने निभायी. पूरे आयोजन में संजीव कुमार मुन्ना, शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, राम बाबू सिंह, शशिकांत, शुभम ,रितेश, मणिकांत, दीपक आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel