बेगूसराय. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय (खेल विभाग) के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल खेल प्रतियोगिता 2025 अंडर 17 बालक वर्ग के मैच का दूसरा दिन यमुना भगत स्टेडियम तेघड़ा बेगूसराय में खेला गया. सारण और भागलपुर के बीच पहला मैच खेला गया. भागलपुर ने सारण को 2-0 से हराया. भागलपुर की ओर से अनुराग ने 2 गोल दागे. सारण की टीम कोई गोल नहीं कर पायी. दूसरा मैच दरभंगा और नालंदा के बीच खेला गया. दरभंगा ने 3-1 से नालंदा को हराया. दरभंगा की ओर से अनुज मिश्रा, सूर्या आनंद और केशव मिश्रा ने 1-1 गोल किया. नालंदा की टीम मात्र एक गोल कर पायी. अपनी टीम की ओर से प्रीतम राज गुप्ता ने एक गोल दागे. तीसरा मैच बेगूसराय और सुपौल के बीच खेला गया. बेगूसराय ने एक तरफा मुकाबले में सुपौल को 7-0 से हराया. बेगूसराय की ओर से साहब, धर्मेंद्र व सचिन ने 2-2 और कृष्णा ने एक गोल दागे. सारण की टीम गोल का खाता नहीं खोल पायी. चौथा मैच भागलपुर और खगड़िया के बीच खेला गया. भागलपुर ने खगड़िया को 3-0 से हराया. भागलपुर की ओर से आयुष ने शानदार खेल दिखाते हुए दो गोल दागे. वहीं निखिल ने अपनी टीम की ओर से एक गोल किया. खगड़िया की टीम गोल का खाता नहीं खोल पायी. पांचवा मैच दरभंगा और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया. दरभंगा में 3-1 से मैच जीत लिया. दरभंगा की ओर से सौम्यानंद दो और सागर ने एक गोल किया. मुजफ्फरपुर की ओर से आशीष कुमार ने एक गोल किया. छठा मैच पूर्वी चंपारण और पूर्णिया के बीच खेला गया. जिसमें पूर्णिया ने पूर्वी चंपारण को 2-0 से हराया. पूर्णिया की ओर से शंकर और मनीष ने 1-1 गोल किया. पुर्वी चंपारण की टीम कोई गोल नहीं नहीं कर पायी. मौके पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय श्याम सहनी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और मैच जीतने की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि खेल से समाज में सद्भावना बढ़ता है. लगातार इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन से खेल के क्षेत्र में बेगूसराय को एक अलग पहचान मिल रही है. उद्घोषक की भूमिका शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने निभायी. आयोजन में संजीव कुमार मुन्ना, शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, राम बाबू सिंह, राजेश रौशन, शशिकांत, शुभम,रितेश , मणिकांत, दीपक आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

