भगवानपुर. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों की एक प्रतिनिधि मंडल चेरियाबरियारपुर से राजद विधायक राजवंशी महतों के आवास पर पहुंच कर अपनी मांग पत्र उन्हें सौंपा. शिक्षकों के मांग पत्र में कहा गया कि बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में शिक्षकों के ज्वलंत समस्याओं एवं मांगों को प्रमुखता से आपके द्वारा उठाया जाए. जिसमें कहा गया कि राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक, विद्यालय अध्यापक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष विभिन्न ज्वलंत समस्याओं से जूझ रहे हैं. 20 वर्षों से अनवरत शिक्षण कार्य करने वाले नियोजित शिक्षक नियमावली में निहित प्रावधान के बावजूद प्रोन्नति से वंचित है. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहीं हो रहा है. इन्हें सेवा निरंतरता का लाभ भी नहीं दिया गया है. सरकार द्वारा किये गए त्रुटिपूर्ण स्थानांतरण से हजारों शिक्षक परेशान हैं. एक ही विद्यालय में कई तरह के शिक्षक कार्यरत हैं, जिनके वेतन एवं सुविधाओं में भारी विषमता है. राष्ट्र की मुख्य धारा शिक्षा एवं शिक्षक हित में सरकार स्तर से इन समस्याओं के समाधान करने हेतु शिक्षा एवं शिक्षकों से जुड़ी प्रमुख मांगों को बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में आपके द्वारा प्राथमिकता से उठाया जाए. इसको लेकर विधायक राजवंशी महतों ने शिक्षक प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि आपलोगों की मांग जायज है. हमलोग आपके साथ हैं. ऊक्त प्रतिनिधि मंडल में शिक्षक नेता संजय कुमार हिटलर, गणेश राम, मो0 इकबाल, अमित कुमार, सुमन कुमार, प्रवीण कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है