17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार और बाइक की टक्कर में शिक्षिका की मौत, शिक्षक घायल

सिंघौल ओपी क्षेत्र के एनएच 31 पर सुशीलनगर के पास बुधवार की शाम बाइक और कार में टक्कर हो गयी है. इस सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षिका की मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहे शिक्षक बुरी तरह घायल हो गया.

बेगूसराय. सिंघौल ओपी क्षेत्र के एनएच 31 पर सुशीलनगर के पास बुधवार की शाम बाइक और कार में टक्कर हो गयी है. इस सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षिका की मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहे शिक्षक बुरी तरह घायल हो गया. स्कूल से घर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. मृत शिक्षिका की पहचान मधेपुरा जिला के ग्वालपारा थाना क्षेत्र स्थित जमुनिया रही निवासी अरविंद कुमार की पत्नी अंजली कुमारी के रूप में की गयी है, जबकि, घायल शिक्षक की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के लाखो निवासी कामेश्वर दास के पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में की गयी है. इस हादसे में कार पर सवार चार युवक भी मामूली रूप से चोटिल हुए हैं, लेकिन उन लोगों का कुछ पता नहीं चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अंजली कुमारी भगवानपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय बनवारीपुर में बीपीएससी शिक्षिका थी. प्रत्येक दिन अन्य शिक्षिकाओं के साथ ऑटो रिजर्व कर स्कूल जाती थी. छुट्टी के बाद वह ऑटो से ही बेगूसराय लौटती थी. आज वह किसी कारण से अपने विद्यालय के ही बीपीएससी शिक्षक प्रवीण कुमार के साथ उसके अपाचे बाइक से बेगूसराय लौट रही थी. इसी दौरान फोरलेन पर सुशील नगर के समीप पीछे से आ रहे कीया कंपनी के तेज रफ्तार कार ने बाइक में ठोकर मार दिया. ठोकर मारने के बाद बाइक और कार दोनों बगल के पानी भरे गड्ढे में गिर गया. स्थानीय लोग जब तक दौड़ कर नजदीक पहुंचे, कार पर सवार चारों युवक किसी तरह से निकलकर भाग गये, जबकि लोगों ने बाइक सवार शिक्षक प्रवीण कुमार एवं शिक्षिका अंजली कुमारी को बाहर निकाला, लेकिन लोग तब तक अंजली कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि प्रवीण कुमार को बगल के ग्लोबल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि प्रवीण अपने घर से विद्यालय जाता था, जबकि अंजली बेगूसराय में ही किराए का मकान लेकर रहती थी. फिलहाल पुलिस ने क्रेन के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त कार एवं बाइक को पानी से निकला है. मामले की छानबीन की जा रही है, कार सवार युवकों को खोजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें