18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति के साथ गृहप्रवेश में जा रही शिक्षिका बाइक से नीचे गिरी, मौत

बेगूसराय के तिलरथ एनएच-31 पर सड़क हादसे में बुधवार की देर शाम बाइक सवार महिला की मौत हो गयी.

बीहट/गढ़पुरा. बेगूसराय के तिलरथ एनएच-31 पर सड़क हादसे में बुधवार की देर शाम बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसौ वार्ड संख्या-13 निवासी मेघनाथ राय की 43 वर्षीय पत्नी अंशुमाला के रूप में हुई है. वह गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कुम्हारसों में शिक्षिका थी. जबकि उसके पति मेघनाथ राय छौड़ाही प्रखंड में पंचायत रोजगार सेवक हैं. मृतका के पति मेघनाथ राय ने बताया कि हमलोग एक ही बाइक से पत्नी के साथ बरौनी ठकुरीचक स्थित पत्नी के नानी गाँव गृह प्रवेश में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में बेगूसराय में जुबली पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल लिए एवं जुबली ढाबा में नास्ता किये. इस दौरान शिक्षिका ने अपने पुत्र को वीडियो कॉल कर बात किया एवं दोनों भाई बहन को ठीक से रहने को कहा और उसने सुबह घर लौटने की बात कही थी. वहां से अन्य बाइक से मृतिका का भाई भी साथ चल रहे थे. तिलरथ के समीप पहुंचते ही बाइक सड़क के एक छोटे गड्ढे में गिरा और पीछे बैठी शिक्षिका गिर गई. इसके कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई. स्थानीय लोगों के द्वारा महिला के गिरते देख हल्ला किया. इसके उपरांत मृतिका के पति ने उसे उठाया तो देखा कि कान से रक्त निकल रहा था. इसके बाद घायल शिक्षिका को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मिलनसार स्वभाव की थी शिक्षिका अंशु माला

मृतका का शव कुम्हारसों स्थित उनके घर पहुंचते ही प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के शिक्षक एवं अन्य लोग उनके घर पहुंचकर परिवार के लोगों को ढाढ़स दे रहे थे. लेकिन अनायास हुए घटना से सभी स्तब्ध थे. मृत शिक्षिका का पार्थिव शरीर को सिमरिया गंगा घाट ले जाने के दौरान उनके पदस्थापन बाले मध्य विद्यालय कुम्हारसों भी ले जाया गया जहां स्कूली बच्चे से लेकर शिक्षिका के सहकर्मी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दिया. मालूम हो कि शिक्षिका के पति मेघनाथ राय छौड़ाही प्रखंड के सांवत में पंचायत रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है.

बेटे को डॉक्टर बनाने का था सपना

वहीं उनके एक पुत्री एवं एक पुत्र भी है. पुत्र आदित्य राज कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी किया करता था जबकि पुत्री मिताली रॉयल प्लस टू विद्यालय कुम्हारसों में 11 वीं की छात्रा थी. अब मां के अचानक देहांत होने से दोनों भाई-बहन विचलित थी. अब दोनों का आगे की पढ़ाई कैसे होगा यह बात सोच कर भी दोनों बार-बार रोते-रोते बेसुद्ध हो जा रही थी. बेटे के डॉक्टर बनाने का सपना मां का अधूरा रह गया. इधर मध्य विद्यालय कुम्हारसों के एचएम नबल किशोर मुखिया ने विद्यालय में दो मिनट का मौन रखकर मृत शिक्षिका को श्रद्धांजलि अर्पित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel