25.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 जून से यमुना भगत स्टेडियम बरौनी गांव में खेला जायेगा राज्य स्तरीय मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट

तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि मोइनुहल हक फुटबॉल पुरुष टूर्नामेंट का आयोजन को लेकर बिहार फुटबाल एसोसिएशन के द्वारा बरौनी खेलगांव के यमुना भगत स्टेडियम का चयन किया है.

बेगूसराय तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी खेल गांव पंचायत एक स्थित यमुना भगत स्टेडियम में राज्य सरकार द्वारा आयोजित मोइनुल हक फुटबाल ट्राॅफी टूर्नामेंट मैच को लेकर सोमवार को बिहार सरकार के खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता एवं तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिया. तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि मोइनुहल हक फुटबॉल पुरुष टूर्नामेंट का आयोजन को लेकर बिहार फुटबाल एसोसिएशन के द्वारा बरौनी खेलगांव के यमुना भगत स्टेडियम का चयन किया है. जो इस क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने कहा यमुना भगत स्टेडियम बरौनी गांव पूर्व में खेलो इंडिया यूथ गेम सहित कई बड़े फुटबाल टुर्नामेंट का सफल आयोजन कर चुका है. और इसी सफल आयोजन को लेकर यमुना भगत स्टेडियम राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है और यही कारण है कि एकबार फिर खेल प्राधिकरण एवं फुटबाल एसोसिएशन ने मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन को लेकर यमुना भगत स्टेडियम बरौनी खेल गांव का चयन किया है. राज्य स्तरीय इस मैच के आयोजन की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी और बिहार फुटबाल एसोसिएशन की मांग को स्वीकार करते हुए इस टुर्नामेंट का सफल आयोजन को लेकर एसडीओ तेघड़ा ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.

15 जून से होगा राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच, 10 टाॅप टीमें लेंगी भाग

तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी खेल गांव पंचायत एक में एकबार फिर फुटबाल खिलाड़ियों का जमावड़ा लगेगा और हजारों की संख्या में खेलप्रेमी फुटबॉल टूर्नामेंट का आनंद लेने के लिए यमुना भगत स्टेडियम पहुंचेंगे. एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने बताया कि मोइनुल हक टूर्नामेंट का आयोजन 15 जून को शुभ आरंभ होगी और 26 जून को इस खेल का समापन होगा. इस टूर्नामेंट में बिहार की 10 टीमें बेगूसराय, रोहतास, पटना, पूर्णिया, बेतिया, समस्तीपुर, मोतिहारी, गया, जमालपुर रेल और पटना की टाॅप टीमें में भाग लेंगी. इस टुर्नामेंट में खेलने वाली टीमों को दो पुल ए और पुल बी में बांटा गया है. टुर्नामेंट के सभी मैच दो सत्र में खेले जायेंगे. पहला सत्र सुबह सात बजे से और दूसरा सत्र शाम चार बजे से खेला जायेगा. खिलाड़ियों रहने खाने और सुरक्षा की व्यवस्था अनुमंडल प्रशासन सरकार के निर्देश पर करेगी.

48 साल बाद तेघड़ा यमुना भगत स्टेडियम में खेला जायेगा मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट

72वें राज्य स्तरीय मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का सभी मैच तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी गांव के यमुना भगत स्टेडियम में खेला जायेगा. जानकारों के मुताबिक 48 साल बाद बेगूसराय जिला में मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले 1977 में बेगूसराय जिला के गांधी स्टेडियम में मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. जानकारों के मुताबिक बिहार राज्य के लिए सरकारी स्तर पर होने वाला सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट है मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि यमुना भगत स्टेडियम खेल इतिहास में फिर एक नया अध्याय जोर रहा है. स्टेडियम की सुविधा व्यवस्था और बेहतर रख रखाव के कारण यमुना भगत स्टेडियम में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता, एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार, संयोजक संजीव कुमार मुन्ना, सचिव अशोक कुमार सिंह, महासचिव मनोज कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश चौहान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel