20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने माता-पिता में ही भगवान ढूंढ़ लेते हैं आध्यात्मिक व्यक्ति : डॉ राजकुमार

जिला अंतर्गत बछवाड़ा प्रखंड के रानी एक पंचायत के वार्ड नंबर एक बेगमसराय निवासी स्व महेंद्र पासवान की धर्मपत्नी स्व सुकुमारी देवी के श्राद्ध के उपरांत बेगूसराय जिला स्तरीय एक दिवसीय कबीर पंथ संत सम्मेलन आयोजित किया गया.

बेगूसराय. जिला अंतर्गत बछवाड़ा प्रखंड के रानी एक पंचायत के वार्ड नंबर एक बेगमसराय निवासी स्व महेंद्र पासवान की धर्मपत्नी स्व सुकुमारी देवी के श्राद्ध के उपरांत बेगूसराय जिला स्तरीय एक दिवसीय कबीर पंथ संत सम्मेलन आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता जामुन दास ने की. मुख्य अतिथि विश्व कबीर रविदास महर्षि मेंही विचार मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजकुमार आज़ाद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षित व्यक्ति एसपी, कलेक्टर, डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर आदि बनकर अपने माता पिता को वृद्ध आश्रम पहुंचाकर मंदिर मस्जिद चर्च जाकर भगवान को ढूंढता है, लेकिन आध्यात्मिक व्यक्ति ग़रीबी में जीवन गुजर बसर करते हुए भी अपने माता पिता में ही भगवान ढूंढ लेता है. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को शैक्षणिक के साथ अध्यात्मिक गुरु बनाना चाहिये. मुख्य वक्ता भागवत कथा प्रवचन कथाकार वकील बिहारी ने अपने प्रवचन तथा भजन से अध्यात्मिक माहौल उत्पन्न कर दिया. विशिष्ट अतिथि मंच के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव डॉ सुधीर पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान की बनायी हुई मूर्ति लड़ता रहता है. इस मौके पर डॉ बेचन पासवान, पिंटू पासवान, धीरज पासवान ने सभी अतिथियों को चादर ओढाकर माला पहनाकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel