10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू, घर-घर पहुचेंगे बीएलओ

विधान सभा चुनाव के मद्देनजर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू कर दिया गया है. शनिवार को बेगूसराय सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता मटिहानी अभिषेक राज की अध्यक्षता में बेगूसराय सदर प्रखंड अंतर्गत 144 मटिहानी विधान के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया.

बेगूसराय. विधान सभा चुनाव के मद्देनजर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू कर दिया गया है. शनिवार को बेगूसराय सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता मटिहानी अभिषेक राज की अध्यक्षता में बेगूसराय सदर प्रखंड अंतर्गत 144 मटिहानी विधान के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेगूसराय सदर रवि शंकर कुमार, बीएलओ पर्यवेक्षक एंव सभी बीएलओ उपस्थित थे. इस अवसर पर डीसीएलआर ने सभी बीएलओ को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कराया जा रहा है. पुनरीक्षण के दौरान सभी वोटरों को 11 प्रमाण पत्र में से कोई एक प्रमाण पत्र आयोग के समक्ष देना है, जिसमें पेंशनधारी का पहचान पत्र, दस्तावेज, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाणपत्र, अनुसूचित जनजाति अथवा जाति होन का प्रमाण पत्र, एनपीआर का प्रमाण पत्र, पारिवारिक रजिस्ट्रर और सवरकार की ओर से भूमि के आवंटन का प्रमाण पत्र दे सकते हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ को फार्म उपलब्ध करा दिया गया एवं सभी बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं को फार्म देने का निर्देश दिया गया. उपरोक्त कार्य 25 जून से 26 जुलाई तक चलेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी बीएलओ को शत-प्रतिशत मतदाताओं के घर पर जाकर फार्म को देना है, कम से कम तीन बार बीएलओ मतदाता के घर पर जायेंगे. सभी को प्रपत्र सी एवं डी की दो-दो प्रति दी जायेगी. जिसे भरकर बीएलओ को देना होगा। 25 सितंबर तक दावा अनापत्ति का निबटारा किया जायेगा, जबकि 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले बीएलओ पर चुनाव आयोग द्वारा कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है, इसलिए सभी बीएलओ ससमय कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे. वहीं दूसरी ओर 146 बेगूसराय विधान सभा सदर प्रखं डबेगूसराय अंतर्गत कार्यरत सभी बीएलओ को भी प्रशिक्षण दिया गया एवं ससमय कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने सभी बीएलओ को बताया कि जिस व्यक्ति का जन्म 01 जुलाई 1987 से पहले हुआ है, उन्हें सिर्फ अपना डिटेल्स वांछित दस्तावेज देना होगा. वहीं जिस व्यक्ति का जन्म 01 जुलाई 1987 से 02 दिसंबर 2004 के बीच हुआ है उन्हें खुद के डिटेल के साथ माता या पिता में से किसी एक का 11 वांछित दस्तावेज में से कोई एक देना होगा. जिस व्यक्ति का जन्म 02 दिसंबर 2004 के बाद हुआ है उन्हें अपना और अपने माता-पिता का जन्म तिथि व जन्म स्थान का दस्तावेज साथ में संलग्न करना होगा. अगर कोई वयक्ति बीएलओ द्वारा दिये गये फार्म के साथ वर्ष 01 जनवरी 2003 को प्रकाशित अपने विधानसभा क्षेत्र का वोटर लिस्ट संलग्न रहता है तो उन्हें कोई अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

तेघड़ा व बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ, सुपरवाइजर व निर्वाचक पदाधिकारियों काे दिया गया प्रशिक्षण

तेघड़ा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के क्रम में आज दिनांक 28 जून 2025 को अनुमंडल कार्यालय तेघड़ा में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता 143-तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, तेघड़ा द्वारा की गयी. इस प्रशिक्षण में 143-तेघड़ा एवं 142-बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (सह प्रखंड विकास पदाधिकारी) एवं दोनों क्षेत्रों के सभी बीएलओ सुपरवाइजरों की उपस्थिति अनिवार्य रही. इस दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की बारीकियों, मतदाता सूची के संशोधन, नवीन मतदाताओं का नामांकन, पात्रता सत्यापन, मतदाता स्थल निरीक्षण, एवं फॉर्म 6, 7, 8 की प्रक्रिया पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया. निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से इस उद्देश्य से आयोजित किया गया कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान मतदाता सूची की शुद्धता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। प्रशिक्षण में यह भी सुनिश्चित किया गया कि सभी बीएलओ सुपरवाइजर अपने अधीन बीएलओ के कार्यों की निगरानी तत्परता से करें एवं नामांकन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो. कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया कि वे समयबद्ध रूप से क्षेत्र भ्रमण करें, घर-घर जाकर सत्यापन करें एवं पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने हेतु हरसंभव प्रयास करें। साथ ही, विशेष श्रेणियों जैसे दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, ट्रांसजेंडर, एवं महिलाओं के नाम भी प्राथमिकता के साथ जोड़े जाएं. इस अवसर पर निर्वाचन कार्यालय से एमामुल हक समेत अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे जिन्होंने तकनीकी एवं प्रक्रिया से संबंधित विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी निर्वाचन की पारदर्शिता एवं सफलता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा.

26 जुलाई तक अपने बीएलओ को दस्तावेज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें मतदाता : एसडीओ

बलिया. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को प्रखंड व नगर क्षेत्र के बीएलओ एवं सुपरवाइजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता एसडीओ सह अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सुश्री तर्निजा ने की. जबकि संचालन सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सन्नी कुमार ने किया. शिविर में एसडीओ ने कहा कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) का कार्य 25 जून से आगामी 26 जुलाई तक बीएलओ डोर टू डोर जाकर करेंगे. एक मतदाता के घर पर कम से कम तीन बारबीएलओ जायेंगे साथ ही उनके दस्तावेज लेकर मतदाता सूची में संलग्न करेंगे. 26 जुलाई के बाद जिन लोगों के द्वारा मांगे गये दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये जाने पर उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया जायेगा. अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ तरनिजा ने सभी बीएलओ को सख्त हिदायत दिया देते हुये कहा कि काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इलेक्शन कमीशन के द्वारा सभी मतदाताओं को फार्म उपलब्ध कराया जायेगा. फॉर्म के साथ सपोर्ट में जो डॉक्यूमेंट मांगा जायेगा उसे मतदाता के द्वारा उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने यह भी बताया है कि एसआईआर के माध्यम से मतदाताओं को तीन कैटेगरी में विभाजित किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड व नगर क्षेत्र के कुल 125 बीएलओ एवं 10 सुपरवाइजर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel