10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव के विकास की रूपरेखा तैयार करने के लिए विशेष ग्रामसभा आज

बेगूसराय जिले की नावकोठी पंचायत में इस स्वतंत्रता दिवस पर एक खास पहल हो रही है.

नावकोठी. बेगूसराय जिले की नावकोठी पंचायत में इस स्वतंत्रता दिवस पर एक खास पहल हो रही है. 15 अगस्त को पंचायती राज विभाग के निर्देश पर एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. जिसका मुख्य मकसद गांव के विकास की रूपरेखा तैयार करना है.इस पहल का नेतृत्व मुखिया राष्ट्रपति कुमार कर रहे हैं. जिन्होंने गांव के सभी लोगों से इसमें हिस्सा लेने की अपील की है. उनका मानना है कि पंचायत का असली विकास तभी संभव है जब सभी ग्रामीण मिलकर इसमें योगदान दें. यह ग्राम सभा पंचायती राज व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो ग्रामीणों को सीधे तौर पर अपने गांव के विकास में भाग लेने का अधिकार देती है. इस सभा में लोग अपनी समस्याओं और विचारों को साझा कर सकते हैं,जिससे विकास की नयी योजनाएं तैयार की जा सके. इस विशेष ग्राम सभा में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. इनका उद्देश्य नावकोठी पंचायत को और भी बेहतर बनाना है. पंचायत उन्नति सूचकांक ( पीएआइ ) 1.0: इस दौरान, नावकोठी पंचायत का प्रदर्शन सार्वजनिक किया जायेगा.पंचायत के सभी स्कोर और रिपोर्ट ग्रामीणों के साथ साझा किये जायेंगे,जिससे काम में पारदर्शिता आयेगी. इससे लोगों को यह समझने में मदद मिलेगी कि पंचायत किन क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और किनमें सुधार की जरूरत है. केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना और पीएम कुसुम योजना जैसी नवीकरणीय ऊर्जा योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी जायेगी. इसका मकसद लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने और स्वच्छ ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित करना है. इस सभा में आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या पर भी बात होगी.समुदाय-आधारित उपायों पर चर्चा की जायेगी,जैसे पशुओं के लिए आश्रय स्थल बनाना और उनका टीकाकरण करना.इन कदमों से किसानों और पूरे समाज को इस समस्या से राहत मिल सकेगी. इस ग्राम सभा को सफल बनाने के लिए, मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने सभी ग्रामीणों के साथ-साथ जिला प्रशासन और पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया है.उनका मानना है कि यह आयोजन नावकोठी पंचायत के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel