23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंसूरचक के नैपुर मानशाही गांव में श्री शतचंडी महायज्ञ हुआ शुरू

प्रखंड क्षेत्र के नैपुर मानशाही गांव में श्री सत चंडी महायज्ञ का श्रीगणेश शनिवार को हुई.

मंसूरचक. प्रखंड क्षेत्र के नैपुर मानशाही गांव में श्री सत चंडी महायज्ञ का श्रीगणेश शनिवार को हुई. महायज्ञ का शुभारंभ से पूर्व 151 कुंवारी कन्याओं द्वारा भाव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. उक्त यज्ञ श्री श्री 1008 स्वामी रामसुमरन दास जी महाराज मिथिला धाम के मार्गदर्शन में तथा कथावाचक काशी के महान संत डॉ पुंण्डरिक शास्त्री जी महाराज के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच भक्ति रस की गंगा बहायी जा रही है. कथा के प्रथम दिन कथा वाचक डॉ शास्त्री जी ने कहा मनुष्य को अपनी जन्मभूमि कभी भुलनी नहीं चाहिये उसे बेचनी नहीं चाहिये लेकिन आजकल लोग जन्मभूमि भी बेचकर शहरों में बस रहे जिसका परिणाम है कि वह कुल देवता ग्राम देवता सभी से दूर होते जा रहे हैं. पहले के जमाने में किसी भी शुभ कार्य मे लोग ग्राम देवता कुल देवता की पूजा कर ही कुछ करते थे. जन्मभूमि को जो त्याग कर दिया वह कहीं का नहीं रहेगा. इसलिये जन्मभूमि को सुरक्षित रखना चाहिये. उक्त महायज्ञ 7 दिनों का होगा. महायज्ञ में कथा के अलावा वृंदावन का भव्य रासलीला, भागवत कथा का भी आयोजन किया गया है. उक्त महायज्ञ में ग्रामीण जनार्दन सिंह,अरुण कुमार सिंह, नित्यानंद सिंह, प्रमोद सिंह, सचिंद्र प्रसाद सिंह, मुखिया धर्मवीर सिंह, अमन कुमार, अक्षय आनंद, राहुल कुमार, भोला कुमार, गोलू सिंह और विजय सिंह अन्य के कुशल नेतृत्व में संचालन कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel