33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूबे में इस माह साढ़े सात हजार एएनएम की बहाली होगी : मंगल पांडेय

स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरे बिहार में लगातार प्रगति हो रही है. पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय व अनुमंडलीय अस्पतालों में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की जा रही है ताकेि लोगों को स्वास्थ्य सेवा का समुचित लाभ मिल सके.

बेगूसराय. स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरे बिहार में लगातार प्रगति हो रही है. पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय व अनुमंडलीय अस्पतालों में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की जा रही है ताकेि लोगों को स्वास्थ्य सेवा का समुचित लाभ मिल सके. उक्त बातें जिले के शाम्हो प्रखंड में 17.04 करोड़ रुपये की लागत से 01 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 02 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 09 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कही. उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था में लगातार हो रहे परिवर्तन की चर्चा करते हुए कहा कि एक तरफ जहां इन स्वास्थ्य केंद्रों में जहां चिकित्सक का पद खाली है वहां भरा जा रहा है, वहीं जहां भी एएनएम से लेकर अन्य कर्मियों की जरूरत है, उसे भी पूरा किया जा रहा है. इस माह भी सूबे में साढ़े सात हजार एएनएम की बहाली की जा रही है. मंत्री ने शाम्हो की चर्चा करते हुए कहा कि इस इलाके के लोगों को भी स्वास्थ्य सेवा का समुचित लाभ समय पर मिले इसकी पूरी तैयारी की गयी है. इन अस्पतालों के उदघाटन होने से लोगों को इसका लाभ आज से ही मिलने लगेगा. इस मौके पर मंत्री ने उदघाटन के बाद सीएचसी परिसर के नवनिर्मित भवन का अवलोकन किया एवं मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार सिंह ने मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार का गंभीर प्रयास से समाज के सभी वर्गो के लोग न सिर्फ लाभान्वित होंगे वरन जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवा के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. विधायक श्री सिंह ने शाम्हो के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रखंड में डिग्री कॉलेज का भी टेंडर हो गया है. यह इस इलाके के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शाम्हो में विकास की गति और तेज होगी. मौके पर विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने शाम्हो में तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब मैं राजनीति शुरू की थी तो शाम्हो प्रखंड में पक्की सड़कें नही थी. गृह प्रखंड होने के नाते इस बात की कसक मेरे मन में हमेशा रहती थी. आज समय बदलने के साथ ही शाम्हो की भी तस्वीर बदली और आज शाम्हो प्रखंड में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य सेवा दुरूस्त हुई है. इसका सारा श्रेय राज्य सरकार को है. विधान पार्षद श्री कुमार ने कहा कि शाम्हो प्रखंड की पूरी आवादी सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर ही टिकी हुई रहती है. इसलिए मंत्री जी से मेरी मांग है कि यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को और उच्च कोटि की बनाई जाए ताकि यहां के लोग लाभान्वित हो सकेे. मौके पर प्रमुख मनोज कुमार, सिविल सर्जन डा अशोक कुमार, सदर एसडीओ अनिल कुमार, जिला पार्षद अमित कुमार, बीडीओ विनय मोहन झा, सीओ नवीन कुमार, थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय, पीएससी प्रभारी डॉक्टर निशांत कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel