13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गड़बड़ी की शिकायत पर एसडीओ ने स्थल निरीक्षण कर दिया जांच का आदेश

तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र में विकास के नाम पर कार्यपालक पदाधिकारी की मानमानी, सरकारी राजस्व के बंदरबांट, तेघड़ा बाजार में लगभग 05 करोड़ की राशि से बिछाया जा रहा पेवर ब्लाॅक कार्य में अनियमितता की स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यवसायी और नगरवासी की लगातार शिकायत पर कार्य स्थल पर पहुंचकर एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया और हो रहे कार्य की बारिकी से जांच की एवं शिकायतकर्ता की शिकायत तेघड़ा कार्यपालक पदाधिकारी के उपस्थिति में सुनीं.

तेघड़ा. तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र में विकास के नाम पर कार्यपालक पदाधिकारी की मानमानी, सरकारी राजस्व के बंदरबांट, तेघड़ा बाजार में लगभग 05 करोड़ की राशि से बिछाया जा रहा पेवर ब्लाॅक कार्य में अनियमितता की स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यवसायी और नगरवासी की लगातार शिकायत पर कार्य स्थल पर पहुंचकर एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया और हो रहे कार्य की बारिकी से जांच की एवं शिकायतकर्ता की शिकायत तेघड़ा कार्यपालक पदाधिकारी के उपस्थिति में सुनीं. इस दौरान कार्य में घोर अनियमितता देख एसडीओ तेघड़ा ने कार्यपालक पदाधिकारी को फटकार लगायी और कहा क्या इस प्रकार विकास का कार्य होगा. नाला को जाम कर आप कैसे पेवर ब्लाॅक बिछा रहे हैं. सरकारी राशि का इस्तेमाल प्रकार दुरूपयोग बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने कार्य को तत्काल रोकने व बिछाये गये पेवर ब्लाॅक को अविलंब हटाने का निर्देश दिया. इस दौरान कार्य में अनियमितता देख एसडीओ ने उक्त कार्य मद में किसी प्रकार के भुगतान पर रोक लगाते हुए कार्यपालक दण्डाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन कर तेघड़ा नगर परिषद के सभी योजनाओं का जांच का आदेश दिया है. एसडीओ तेघड़ा के इस कार्रवाई से जहां शिकायत करने वाले लोगों और नगरवासी के चेहरे पर सुकून देखा गया. वहीं कार्य में अनियमितता बरतने वाले लोगों और पदाधिकारी की नींद उड़ी हुई है. कार्य निरीक्षण के दौरान एसडीओ तेघड़ा ने कहा सरकारी राशि का दुरूपयोग और कार्य की गुणवत्ता में किसी पुरुष की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel