मंझौल. कांवर क्षेत्र में किसानों के साथ वन विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार किए जा रहे अन्यायपूर्ण रवैये से खिन्न बुधवार से आमरण अनशन पर बैठे अनुमंडल के कोरजना गांव निवासी अरूण कुमार ने 36 घंटे बाद गुरुवार को मंझौल के एसडीएम प्रमोद कुमार के आश्वासन के बाद आमरण अनशन खत्म किया . एसडीएम और मंझौल पंचायत चार के मुखिया राजेश कुमार ने फल का जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया . मौके पर महेश भारती, संतोष ईश्वर, मुकेश कुमार, एवीबीपी के प्रदेश नेता कन्हैया कुमार,राजद नेता अरविंद कुमार, युवा राजद के अनुराग कुमार, रवीन्द्र कुमार,फुट्टुस कुमार आदि थे.
कांवर की जमीन के नोटिफिकेशन में शीघ्र होगा सुधार : एसडीएम
मौके पर एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि वे काबर किसानों के साथ हर मुद्दे पर हैं और काबर की जमीन के नोटिफिकेशन में शीघ्र सुधार होगा . उन्होंने कहा कि काबर क्षेत्र की समस्या एक बड़ी समस्या है और इसके निबटारे के लिए राज्य सरकार और स्थानीय राजस्व और प्रशासनिक अधिकारी दिन-रात एक किए हैं. मौके पर अनशनकारी अरूण कुमार ने कहा कि किसानों की मांग यदि नहीं मानी गई तो वे शीघ्र फिर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

