10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजापुर में संजय सिंह शाखा मंत्री व दिनेश राम बनाये गये सहायक शाखा मंत्री

गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र की राजापुर शाखा का पांचवा सम्मेलन कमल दास के आवासीय परिसर में कॉ रोहित कुमार तांती की अध्यक्षता में किया गया.

बेगूसराय. गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र की राजापुर शाखा का पांचवा सम्मेलन कमल दास के आवासीय परिसर में कॉ रोहित कुमार तांती की अध्यक्षता में किया गया. कॉ रामशंकर ठाकुर को सर्वसम्मति से शाखा मंत्री एवं नगर सम्मेलन का प्रतिनिधि के लिए चयन किया गया. तत्पश्चात डुमरी शाखा का सम्मेलन बादी टोला के सार्वजनिक बांग्ला पर किया गय. इसकी अध्यक्षता मो जैनुल आबदीन ने किया. किशोर कुमार को सर्वसम्मति से शाखा मंत्री एवं कां सुनील पासवान को नगर सम्मेलन का प्रतिनिधि के लिए चयन किया गया. इस बीच इटवा पिपरा शाखा का भी सम्मेलन अनिल चौधरी के आवासीय परिसर में किया गया. इसकी अध्यक्षता कॉ कैलू सिंह ने की. एक बार फिर कां अनिल चौधरी को सर्वसम्मति से शाखा मंत्री एवं कॉमरेड जवाहर कुमार शर्मा को नगर सम्मेलन का प्रतिनिधि के लिए चयन किया गया. उपरोक्त सभी शाखा सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में अभिनव कुमार अकेला मौजूद थे. इससे पूर्व बिशनपुर पोखर मंच पर पसपुरा शाखा का सम्मेलन किया गया. कॉमरेड सीतो मोची ने अध्यक्षता की. सर्वसम्मति से काॅ संजय सिंह को शाखा मंत्री एवं कामरेड दिनेश राम को सहायक शाखा मंत्री सह नगर सम्मेलन हेतु प्रतिनिधि के लिए चयन किया गया. यहां पूर्व शहर मंत्री कॉ रामआगर सिंह एवं कामरेड राम उजागर सिंह के साथ-साथ कां अभिनव कुमार अकेला पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे. सम्मेलन का उद्घाटन भाषण राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने किया. अंजान ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार का एक-एक कदम देश के संविधान एवं जनतंत्र के खिलाफ है. इस बात का संकेत तभी दे दिया गया था, जब नया पार्लियामेंट भवन में अशोक चक्र की जगह उन्होंने सिंगोल स्थापित किया, जो राजतंत्र का प्रतीक है. एक मात्र वोट का अधिकार है, जो गरीब अमीर सबों के लिए समान है. गरीब लोगों को इस अधिकार से भी मोदी सरकार वंचित करना चाहती है. इसी मकसद से चुनाव आयोग को ढाल बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व गहन मतदाता सूची का पुनरीक्षण करवाने का फैसला लिया गया. खुशी की बात है कि इसके विरोध में न सिर्फ विपक्ष बल्कि आम आवाम भी सड़क पर उतर चुका है. सुप्रीम कोर्ट भी अब इस पर संज्ञान लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel