9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीहट बाजार में सड़क जाम, अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग तेज

नगर परिषद क्षेत्र के प्रमुख बीहट बाजार को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग अब जोर पकड़ती जा रही है.

बीहट. नगर परिषद क्षेत्र के प्रमुख बीहट बाजार को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग अब जोर पकड़ती जा रही है. नप बीहट वार्ड संख्या 23 की वार्ड पार्षद सोनम देवी,वार्ड संख्या-24 पार्षद आशा कुमारी, वार्ड संख्या-25 पार्षद रुन्नी कुमारी ने बीहट बाजार से सिद्धपीठ बड़की दुर्गा मंदिर तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर नप बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप को पत्र देकर अतिशीघ्र अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है. उन्होंने बताया कि बीहट चांदनी चौक से बीहट पोखर होते हुए बड़की दुर्गा मंदिर तक की सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण फैला हुआ है. जिस वजह से बीहट बाजार में आवागमन कठिन हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में किसी प्रकार की आपदा या आकस्मिक घटना होने पर राहत कार्य कर पाना लगभग असंभव होगा. लिहाजा, बाजार का पैमाइश कराते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाना बेहद जरूरी है. इसको लेकर नगर प्रशासन से आग्रह किया है कि आगामी दुर्गापूजा और छठ महापर्व से पहले बीहट बाजार को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया जाये, ताकि श्रद्धालुओं और आम जनता को सुगमता से आवाजाही की सुविधा मिल सकें.बताते चलें कि बीहट चांदनी चौक एवं बीहट बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नारायण सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा बेगूसराय डीएम को पत्र लिखकर बीहट बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की जा चुकी है.वहीं नगर परिषद बीहट कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप ने कहा कि बीहट चांदनी चौक और बीहट बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel