25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुणाल की हत्या में ऋषि कुमार दोषी घोषित, सजा 12 जून को

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत की न्यायालय ने तेघरा थाना कांड संख्या 29/2018 की सुनवाई करते हुए हत्या मामले के आरोपित तेेघड़ा थाना के मधुरापुर दक्षिण टोला निवासी ऋषि कुमार को कुणाल की हत्या में दोषी घोषित किया.

बेगूसराय. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत की न्यायालय ने तेघरा थाना कांड संख्या 29/2018 की सुनवाई करते हुए हत्या मामले के आरोपित तेेघड़ा थाना के मधुरापुर दक्षिण टोला निवासी ऋषि कुमार को कुणाल की हत्या में दोषी घोषित किया. सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 12 जून की तारीख मुकर्रर की है. दोषी घोषित करते ही न्यायालय ने आरोपित ऋषि कुमार को न्यायिक हिरासत में ले लिया और बेगूसराय जेल भेज दिया. अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक संतोष कुमार ने कुल सात गवाहों की गवाही करायी. आरोपित पर आरोप है कि तेेघरा थाना के मधुरापुर बिचला टोल निवासी सूचक पप्पू सिंह 26 जनवरी 2018 को 11 बजे दिन में संजीव, लाल बाबू एवं विश्वनाथ सिंह के साथ साहू पेट्रोल पंप पर डीजल लाने जा रहे थे. जब वह राष्ट्रीय उच्च विद्यालय तेघड़ा के पास पहुंचे तो देखा सभी आरोपित सूचक के पुत्र कुणाल कुमार और उसके दोस्त गुलशन कुमार को पिस्तौल लेकर खदेड़ रहे थे. सूचक ने गाड़ी रोकी और बचाने के लिए दौड़ा तभी देखा की सूचक के पुत्र कुणाल को रमन कुमार छाती में, राहुल एवं ऋषि पेट में गोली मार दिया. गोली लगते ही सूचक का पुत्र वहीं दम तोड़ दिया. रमन गुलशन के पंजरा में गोली मार दिया और गोली फायरिंग करते हुए दनियालपुर गांव की तरफ भाग गया. मोहनपुर में ट्रैक्टर के धक्के से छात्रा हुई घायल बखरी. बखरी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में मिट्टी लदे बगैर नंबर के ट्रैक्टर से एक बच्ची को जोरदार ठोकर लगी. इस घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी है. जिसकी पहचान मोहनपुर निवासी रामगोपाल सिंह के आठ वर्षीय पुत्री कृति कुमारी के रूप में हुई है. जिसे स्थानीय लोगों के मदद से परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल लाया. लेकिन गंभीर हालात देखते हुए डाक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया है. लोगों ने बताया कि घायल छात्रा कृति अपने घर के करीब खड़ी थी. इसी दौरान एक महेंद्रा ट्रैक्टर मोहनपुर बहियार से गंगरहो की तरफ मिट्टी लोड कर आ रहा था. इसी दौरान मोहनपुर पीपल पेड़ स्थित तीन मुहानी दूध केंद्र के समीप यह घटना घटित हुई है. वहीं पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच ड्राइवर को हिरासत में लिए जाने की बात कही गयी है. जबकि घायल छात्रा के बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया है. इससे पहले घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. जबकि घटनास्थल पर देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel