बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के रूदौली पंचायत के भरौल गांव में शनिवार को संस्था बछवाड़ा विकास मंच एवं देहात मंच ने सयुंक्त रूप से सेवानिवृत शिक्षको का सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह की अध्यक्षता रुदौली पंचायत की मुखिया सह सेवानिवृत शिक्षिका कुमारी सुधा ने एवं संचालन सुप्रसिद्ध सिने अभिनेता अमिय कश्यप ने किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा कि शिक्षक ही समाज में सार्थक एवं सकारात्मक बदलाव लाते हैं अतः इन्हें सम्मानित किये जाने से पुनित कार्य कुछ भी नहीं हो सकता. शिक्षकों को भगवान से भी ऊपर का दर्जा प्राप्त है. उन्होंने कहा शिक्षक समाज का आइना होते है,जो समाज को रास्ता दिखाने का काम करते हैं. शिक्षक शिक्षा,ज्ञान,संस्कार एवं सांस्कृतिक के साथ-साथ राष्ट्र के निर्माता होते हैं. शिक्षक शील, गुण, चरित्र एवं विचारों के भंडार होते हैं. वे एक ऐसा दीप होते हैं जो समाज में व्याप्त अंधकार को दूर कर प्रकाश फैलाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा आज सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किए जाने का काम किया जा रहा है, इससे समाज के लोगों को एक प्रेरणा मिलेगी. कार्यक्रम में लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार ईश्वर करुण, चाँद मुसाफिर, प्रभाकर कुमार राय, तेजनारायण चौधरी, डॉ. सुंदेश्वर महतों, रामप्रवेश राय, बछवाड़ा विकास मंच के अध्यक्ष सरोज चौधरी, हरिबंश चौधरी, रमाकांत ईश्वर आदि अतिथियों के द्वारा बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों सेवानिवृत शिक्षकों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा राष्ट्रकवि दिनकर शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में डॉ. शैलेन्द्र शर्मा त्यागी, सत्यनारायण राय, अरुण राय, चंद्रशेखर चौधरी, रामपुकार ईश्वर, सोहन चौधरी, हरेंद्र चौधरी, सरस्वती सिन्हा, सरिता कुमारी, मोहन झा, शैलेन्द्र ईश्वर, देवनीति राय, राम नरेश ईश्वर, अमरनाथ सिंह, अरविंद कुमार, राम नारायण राय,प्रो. अरुण सिंह समेत सैकड़ों सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया गया. मौके पर संजीत कुमार मुन्ना, नवीन कुमार ईश्वर, शिलवंत ईश्वर, सुमन ईश्वर, राजीव कुमार, पप्पू कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

