बेगूसराय . गंगा के जलस्तर में वृद्धि और रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण बाढ़ प्रभावित वार्डों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में वार्ड नंबर 6 के करीब 100 परिवारों को राहत पहुंचाने का कार्य पूर्व मेयर की ओर से लगातार मदद की जा रही है. मेयर पिंकी देवी और पूर्व मेयर संजय कुमार के निर्देश पर उनके पुत्र गौरव गौतम ने बुधवार को भी राहत वितरण का कार्य किया. इस दौरान प्रभावित परिवारों को सूखा चूरा, शक्कर, नमकीन, बर्तन और अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई गयी. राहत सामग्री पाकर परिवारों के चेहरों पर खुशी छा गयी.गौरव गौतम ने कहा कि बाढ़ और बारिश से प्रभावित परिवारों की मदद करना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर निगम प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है और जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई गयी है. स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसी घड़ी में राहत सामग्री मिलना उनके लिए बड़ी मदद है. राहत वितरण कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब तक बाढ़ प्रभावित परिवार सुरक्षित नहीं हो जाते, तब तक मदद का सिलसिला जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

