मंझौल/चेरियाबरियारपुर. राम चरित सिंह महाविद्यालय में इतिहास विभाग की ओर से एकेडमिक सत्र 2025-29 नये विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित की गई. उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो.कमलेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को नियमित वर्ग में उपस्थित होना चाहिए. साथ ही साथ पुस्तकालय एनसीसी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना से ना केवल जुड़ना चाहिए. बल्कि खेलकूद सहित अन्य सामाजिक गतिविधियों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए. ताकि समाज और राष्ट्र के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान हो सके. मौके पर इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कुमार विवेकानंद विषय प्रवेश करते हुए नई शिक्षा नीति से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. एवं इतिहास मेजर माइनर के सिलेबस को सरलता पूर्वक समझाया. वही डॉ विपिन कुमार, डॉ दस्तगीर आलम, डॉ राघवेंद्र सिन्हा, डॉ दिनेश कुमार, डॉ किशोर कुमार, डॉ तरुण कुमार भारती, डॉ गंगा सागर दीनबंधु सहित आदि शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

