32.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Rahul Gandhi: कन्हैया की पदयात्रा में शामिल होने बेगूसराय आ रहे राहुल गांधी, युवाओं से की ये खास अपील

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार आ रहे हैं. यहां वे सबसे पहले बेगूसराय पहुंचेंगे, जहां कन्हैया के नेतृत्व में चल रहे पदयात्रा में शामिल होंगे. युवाओं से संवाद करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी पटना आएंगे, जहां वे एक सम्मेलन में शामिल होंगे. इसी क्रम में कांग्रेस सांसद ने युवाओं से एक खास अपील की है. पढ़ें पूरी खबर…

Audio Book

ऑडियो सुनें

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज (7 अप्रैल) बिहार के बेगूसराय के दौरे पर रहेंगे. सबसे पहले राहुल यहां कन्हैया कुमार की अगुआई में चल पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में हिस्सा लेंगे. जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी कन्हैया के साथ यात्रा में करीब 2 किलोमीटर तक पैदल चलेंगे. इस दौरान राहुल गांधी यात्रा में शामिल तमाम लोगों से संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास करेंगे. इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग में लेंगे.

राहुल ने की व्हाइट टी-शर्ट में आने की अपील

राहुल गांधी ने खुद रविवार को बेगूसराय आने की जानकारी दी. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं. पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने. लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे. आप भी व्हाइट टी-शर्ट पहन कर आइए. सवाल पूछिए, आवाज उठाइए. सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए.”

राहुल गांधी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

राहुल गांधी सुबह करीब 8.10 बजे दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे. 9.50 बजे वे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद 10.10 बजे वे पटना एयरपोर्ट से बेगूसराय के लिए निकलेंगे. आधे घंटे की यात्रा के बाद वे 10.40 बजे बेगूसराय पहुंचेंगे. 11 बजे वे जिला मुख्यालय स्थित सुभाष चौक के पास पदयात्रा में जुड़ेंगे. वहां से वे करीब 2 किलोमीटर तक पदयात्रा करेंगे. इसके बाद 11.45 बजे राहुल गांधी बेगूसराय के उरांव हवाई अड्डा से पटना के लिए रवाना होंगे. 12.15 बजे वे पटना पहुंचेंगे. दोपहर 1 बजे राहुल गांधी संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे. फिर 2.45 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. और शाम करीब 4.35 बजे वे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

ALSO READ: Good News! बिहार की पहली फिल्म सिटी बनकर तैयार, इस फिल्मी की चल रही शूटिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel