9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा रही फ्लॉप : शाहनवाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को वोट चोर राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के द्वारा कहना देश का अपमान है.

बेगूसराय. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को वोट चोर राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के द्वारा कहना देश का अपमान है. राहुल व तेजस्वी के स्वागत मंच से दरभंगा में पीएम मोदी की मां को अपमानजनक गाली जो दिया गया. यह देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता दोनों नेताओं को जवाब देगी. ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए सर्किट हाउस में कहीं. उन्होंने कहा सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार का लगातार विकास हो रहा है. पीएम मोदी ने पिछले 11 वर्षों में बिहार के विकास के लिए 14 लाख करोड रुपए दिए हैं. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनका वोटर अधिकार यात्रा बिहार में उनका फ्लॉप हो गया. उन्होंने कहा सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में एनडीए चुनाव लड़ेगी और उन्ही के नेतृत्व में बिहार में फिर से एनडीए की सरकार भी बनेगी. बिहार में एनडीए की सरकार ने बिहार वासियों को बहुत बड़ी सौगात देने का काम किया है. एनडीए की सरकार ने 125 यूनिट फ्री में बिजली,400 रुपए पेंशन को बढ़ाकर 1100 रुपए वृद्धा पेंशन किया. प्रत्येक परिवार की एक महिला को व्यवसाय करने के लिए सरकार उन्हें 10 हजार रुपए देगी. विपक्षी जो गाल बजाने वाले हैं वह बेगूसराय जाकर विकास का काम देखें. बेगूसराय में सिक्स लेन सड़क गंगा नदी पर औटा -सिमरिया जो एशिया का सबसे बड़ा चौड़ा सड़क पुल, बरौनी रिफाइनरी का विस्तारिकरण, टाउनशिप से लेकर जेल गेट तक फ्लाइओवर पुल समेत दर्जनों योजनाएं शामिल है. इस अवसर पर बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ रेखा राम, डॉ शेखर कुमार ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, भाजपा नेता कृष्ण मोहन पप्पू ,सुमित सन्नी ,विकास कुमार,प्रदीप हिसारिया, चंचल कुमार के अलावे कई अन्य नेता भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel