9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : ”पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम का समापन सेविकाओं को मिला गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण

इ-किसान भवन में पोषण भी पढ़ाई कार्यक्रम के तीसरे दिन आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रशिक्षण सत्र का सोमवार को समापन किया गया. इसकी अध्यक्षता सीडीपीओ मोनिका रानी ने किया.

नावकोठी. प्रखंड के इ-किसान भवन में पोषण भी पढ़ाई कार्यक्रम के तीसरे दिन आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रशिक्षण सत्र का सोमवार को समापन किया गया. इसकी अध्यक्षता सीडीपीओ मोनिका रानी ने किया. प्रशिक्षण सत्र के दौरान महिला पर्यवेक्षिका लालिमा कुमारी एवं सिंकी कुमारी ने बताया कि पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी. यह एक महत्वपूर्ण पहल है. इसका मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों को सिर्फ पोषण केंद्र ही नहीं, बल्कि प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षा केंद्र के रूप में भी विकसित करना है. छह साल से कम उम्र के बच्चों का शारीरिक, संज्ञानात्मक, सामाजिक-भावनात्मक, नैतिक, सांस्कृतिक, कलात्मक और प्रारंभिक भाषा साक्षरता का समग्र विकास सुनिश्चित करना. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का क्षमता संवर्धन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के पोषण और शिक्षा के संबंध में उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण देना, ताकि वे बच्चों के समग्र विकास में अपनी भूमिका का प्रभावी ढंग से निर्वहन कर सकें. केंद्र पर विभिन्न गतिविधियों एवं नवाचार के माध्यम से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के सीखने के मूल्यांकन,सीखने के प्रतिफल एवं कहानी सुनाने के तरीका का अभ्यास कराया गया. इस अवसर पर समूह चर्चा करायी गयी. खेल-खेल और अनोखे अंदाज में गतिविधि आधारित कहानी सुनाने और मनोरंजक तरीके से बच्चों को केंद्र पर ठहराव के लिए विभिन्न टिप्स दिये गये. इस अवसर महिला पर्यवेक्षिका रंजिता कुमारी, सेविका मीना कुमारी, कमरून निशा बेग, जयंती कुमारी, बबीता कुमारी, चांदनी कुमारी, निर्मला कुमारी, निभा कुमारी, रोजी खातून, शकीला बेगम, मधुरानी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel