25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

संशोधित वक्फ कानून के खिलाफ ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ ने किया प्रदर्शन

वक्फ बोर्ड संशोधन कानून संविधान विरोधी है. इसे सरकार को अविलंब वापस लेना चाहिये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेगूसराय. वक्फ बोर्ड संशोधन कानून संविधान विरोधी है. इसे सरकार को अविलंब वापस लेना चाहिये. तीन तलाक कानून का मामला हो, हिजाब पर बैन का मामला हो, सीएए एनआरसी का मामला हो या वक्फ संशोधन कानून का मामला हो, इन सभी मामलों में सरकार अल्पसंख्यक मुसलमान को टारगेट करने का काम किया है. उक्त बातें ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के बैनर तले आयोजित वक्फ बोर्ड संशोधन कानून का विरोध कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए तंजीम ए इंसाफ के राज्य सचिव इरफान अहमद फातमी ने कही. उन्होंने कहा कि इस बिल के खिलाफ पूरे देश के अल्पसंख्यक वर्ग और सेक्युलर लोग आक्रोशित हैं, सरकार इसे वापस लें. ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के जिलाध्यक्ष सह एआइएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा एवं तंजीम-ए-इंसाफ के जिला सचिव नूर आलम खान ने संयुक्त रूप से कहा कि जब से मोदी की सरकार आयी है पहले दलितों के आरक्षण के विरोध में कानून लाने की कोशिश की गयी. अग्निपथ योजना लाकर आर्मी का ठेका कारण किया गया. इस देश की शिक्षा व्यवस्था को को ध्वस्त करने के लिए नयी शिक्षा नीति 2020 लायी और अब इस देश के अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदायों को टारगेट करने के लिए उनकी स्वतंत्रता के अधिकार को छीनने के लिए वक्फ संशोधन कानून लाकर इस देश के संविधान के अनूचछेद 14 और 26 का उल्लंघन किया है.

सरकर पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाकर की नारेबाजी

इस कानून का समर्थन करने वाले भाजपा के घटक दलों ने भी अपना अल्पसंख्यक विरोधी चेहरे को उजागर करने का काम किया है. जिसे अभी हम लोग बखूबी समझ रहे हैं. ज्ञात हो कि आज दिनांक 13 अप्रैल 2025 को वक्फ एमेंडमेंट कानून के खिलाफ ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ के बैनर तले जीडी कॉलेज से हजारों की संख्या में वक्त बिल एमेंडमेंट वापस लो, सनविधान के अनूचछेद 14 एवं 26 का उल्लंघन करना बंद करने, एक समुदाय को टारगेट करना बंद करने, समाज को बंटना बंद करने, संबंधित मांगों से संबंधित बैनर पोस्टर एवं तिरंगा झंडा के साथ निकले. इस बीच लोग सरकर के तानाशाही विरोधी रवैये के खिलाफ नरेबाजी कर रहे थे. जुलूस का नेतृत्व तंजीम ए इंसाफ के जिलाध्यक्ष सह एआइएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा, जिला सचिव नूर आलम खान, ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, शादाब खुर्शीद, शारिक अंजुम के नेतृत्व में पटेल चौक मेन मार्केट शहीद चौक, नगर पालिका चौक, कैंटीन चौक पहुंचा. जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमीन हमज़ा कर रहे थे. इस दौरान पोखरिया वार्ड पार्षद शगुफ्ता ताजवर, एआइएसएफ के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, सत्यम भारद्वाज, ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान, एआइवाइएफ के राज्याध्यक्ष शंभू देवा, मुफ्ती सुल्तान कास्मी, मुफ्ती जकीउल्ला रहमानी, मोहम्मद जहांगीर, लखमिनिया के पूर्व उप चेयरमैन जावेद आदि ने भी संबोधित किया. इस दौरान शाहरूख इकबाल, आलमीन, जावेद खान, मोहम्मद राशिद, आकिब, सरताज, फिरदौश, डाक्टर पप्पू, मोहम्मद सरफराज, इंतखाब, मिंटू, मोहम्मद कामरान आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel