20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : गणेशदत्त महाविद्यालय में प्रो भूपेंद्र नारायण ने संभाला प्रभारी प्रधानाचार्य का पदभार

गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय में नए प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में प्रो भूपेंद्र नारायण ने सोमवार को अपना योगदान शुरू किया.

बेगूसराय. गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय में नए प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में प्रो भूपेंद्र नारायण ने सोमवार को अपना योगदान शुरू किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो चंद्रभूषण प्रसाद सिंह से प्रभार ग्रहण किया. प्रो भूपेंद्र नारायण ने कहा कि महाविद्यालय की शैक्षणिक गरिमा को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और इसके लिए शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन का सहयोग लेकर काम करेंगे. उन्होंने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में बोनाफाइड प्रमाण पत्र की ऑनलाइन व्यवस्था की शुरुआत की, ताकि छात्र-छात्राओं को बार-बार महाविद्यालय का चक्कर न लगाना पड़े. इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी शिक्षक अपने निर्धारित वर्ग कक्ष में समयानुसार उपस्थित रहेंगे और छात्रों के पठन-पाठन में सहयोग करेंगे. इस अवसर पर रामचरित्र सिंह महाविद्यालय मंझौल के प्रधानाचार्य प्रो कमलेश कुमार, डॉ अंजनी कुमार, डॉ सहर अफरोज, डॉ जिकरुल्ला खान, डॉ अभिषेक कुंदन, डॉ अनिल कुमार, डॉ अरमान आनंद, डॉ अमिय कृष्ण, डॉ कुंदन कुमार, प्रधान लेखापाल कल्याणेश अग्रवाल, राजीव कुमार, अनिमेष कुमार, महाशंकर वर्मा सहित अन्य शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे. पदभार ग्रहण के साथ ही प्रो भूपेंद्र नारायण ने महाविद्यालय में शिक्षा, प्रशासन और छात्र कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel