साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के फैजपुर बरबीघी गांव में एक युवक की मौत के बाद कब्र में दफन शव को पुलिस ने शनिवार को कब्र खोदकर बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों के अनुसार फैजपुर बरबीघी वार्ड 2 निवासी मो वाजिद का करीब 28 वर्षीय पुत्र मो युनूस 5 दिन पूर्व रात में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था. घटना के समय उसके घर में कोई नहीं था. पत्नी भी अपने बच्चे के साथ मायके में थी. युनूस घर में अकेले था और आस पास के लोगों ने सुबह जब उसके परिजनों को घटना की सूचना दी तो परिजन घर तो पहुंचे मगर बिना पुलिस को सूचना दिए शव को कब्र में दफन कर दिया.इस घटना के बाद मृतक के ससुराल वाले और उसकी पत्नी ने युनूस की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को जानकारी दी और शव का पोस्टमार्टम करवाने का मांग किया जिस पर पुलिस ने शनिवार को सीओ की मौजूदगी में कब्र खोदकर शव को बाहर निकलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.कब्र खोदकर शव बाहर निकालने की घटना की चर्चा क्षेत्र में जोर शोर से जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

