10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिपरा-समसा पीडब्ल्यूडी सड़क गड्ढे में तब्दील, राहगीर हो रहे दुर्घटनाग्रस्त

पिपरा-समसा पीडब्ल्यूडी सड़क जर्जर हो जाने के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

भगवानपुर. पिपरा-समसा पीडब्ल्यूडी सड़क जर्जर हो जाने के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क कई जगह गड्ढे में तब्दील हो गया है. जिससे राहगीर प्रतिदिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है. बताते चलें कि उच्च विद्यालय दहिया से औगान गांव तक यह सड़क काफी जर्जर हो गया है. सड़क में कई जगह खाई में तब्दील हो गया है. दहिया गांव स्थित कैलाश राय के घर के सामने व औगान गांव स्थित बीएसएनएल ऑफिस के पास गड्ढे में तब्दील सड़क के कारण प्रतिदिन कई टैम्पू व ई रिक्शा चालक सवारी से भरा गाड़ी लेकर पलट जाता है, वहीं बाइक सवार भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. जबकि इस पथ के माध्यम से समस्तीपुर सहित दरभंगा जिले के सैकड़ों लोगों को मिथिलांचल के सुप्रसिद्ध गंगा तट सिमरिया धाम के लिए आवागमन करना पड़ रहा है. फिर भी डरे सहमे राहगीर आवागमन के लिए विवश हैं. फिर भी स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विभागीय अधिकारी भी बेसुध पड़े हैं. जर्जर सड़क को लेकर दहिया निवासी कैलाश राय, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण शेखर, रसलपुर निवासी शंभूनाथ चौधरी, संजय चौधरी आदि ने बताया कि दहिया गांव से लेकर औगान गांव तक यह सड़क काफी जर्जर हालत में हो गई है. सड़क में जहाँ तहां गड्ढा हो जाने के कारण टेंपो व मोटरसाइकिल चालक हमेशा दुर्घटनाग्रस्त होते रहता है. इनलोगों ने ऊक्त पथ को मरम्मती करवाने की मांग जिला प्रशासन से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel