साहेबपुरकमाल. विधान सभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन शुरू हो गया है. साहेबपुरकमाल विधान सभा क्षेत्र में बनाये गए मतदान केंद्रों का बलिया एसडीओ तरणिजा ने बीडीओ रवि सिन्हा के साथ मंगलवार को 20 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.एसडीओ ने पंचवीर, समस्तीपुर, साहेबपुर कमाल पश्चिम, साहेबपुर कमाल पूर्वी पंचायत में स्थित मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान केंद्र पर आवश्यक मूलभूत सुविधा में शौचालय,बिजली,पेयजल,दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प के साथ साथ मतदाताओं को बैठने की समुचित व्यवस्था का जायजा लिया और जहां इसकी कमी पाया उसकी सूची तैयार कर उसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि आगामी 2025 में बिहार में विधानसभा का चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग कभी भी अधिसूचना जारी कर सकता है इसलिए चुनाव से पूर्व सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो जाना चाहिए. इसके लिए उन्होंने पीएचडी,विद्युत,शिक्षा विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों का सहयोग लेने की जरूरत है. इसके साथ ही जिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को डराने धमकाने की शिकायत मिले उसकी सूची भी तैयार कर वहां स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने का उपाय भी करने पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

