10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में मृत शिक्षिका को लोगों ने दी श्रद्धांजलि

सड़क हादसे में हताहत शिक्षिका पूनम कुमारी का शव उनके आवास पर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया.

चेरियाबरियारपुर. सड़क हादसे में हताहत शिक्षिका पूनम कुमारी का शव उनके आवास पर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों के करूण क्रंदन से वहां मौजूद लोगों के आंखों में भी आंसू छलक आए. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर उनके शव पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी. इसके अलावे शिक्षिका के पदस्थापित विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में सहयोगी शिक्षकों का दल भी उनके आवास पर पहुंचकर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते दिखे. विदित हो कि उक्त शिक्षिका मध्य विद्यालय सिउरी में कार्यरत थी. तथा बुधवार को अपने ड्यूटी को पूरा करने के उपरांत घर वापसी के क्रम में बसौना मोड़ स्थित मोटरसाइकिल से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी शिक्षिका को पहले अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया था. परिजन बेगूसराय इलाज के लिए पहुंचे. वहां से भी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. पटना जाने की तैयारी चल रही थी. तभी अधिक मात्रा में खून बह जाने के कारण उनकी मौत हो गई थी. वहीं शिक्षिका के अकस्मात निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार ने कहा इनकी कर्तव्यनिष्ठता अन्य शिक्षकों के लिए अनुकरणीय था. विद्यालय में दस साल सेवाकाल के दौरान उनका किसी से कभी कोई उलझन नहीं हुआ. वे बच्चों के बीच बहुत लोकप्रिय रही. यही वजह है कि आज अकस्मात निधन पर पूरा विद्यालय परिवार शोक में डूबा हुआ है. ऐसी शिक्षिका का अचानक इस तरह चला जाना शिक्षा विभाग के लिए अपूरनीय क्षति है. मौके पर शिक्षक नेता डॉ मोहन कुमार, संजीव कुमार, हरे राम कुमार, मो इफ्तेखार आलम, आलोक कुमार, राजेश कुमार, कुमारी अनिता, प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार, मिल्टन कुमारी, सरिता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel