13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीपुर के वार्ड नंबर 17 में महीनों से जलजमाव के कारण लोगों में त्राहिमाम

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 17 कलिया बाबा ठाकुरबाड़ी मुहल्ले में महीनों से जलजमाव के कारण मुहल्लेवासी परेशान हैं.

चेरियाबरियारपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 17 कलिया बाबा ठाकुरबाड़ी मुहल्ले में महीनों से जलजमाव के कारण मुहल्लेवासी परेशान हैं. जानकारी के अनुसार मुहल्ले में प्रवेश होने वाले मुख्य रास्ते पर जलजमाव के साथ बड़ा गड्ढा भी है. जिसमें गिरकर अक्सर लोग चोटिल होने के साथ साथ बीमार भी हो जा रहे हैं. चूंकि उक्त पानी सड़ गया है. जिससे सड़ांध बदबू फ़ैल रही है. फलतः लोगों में महामारी फैलने की आशंका भी प्रबल हो गयी है. जिसके फलस्वरूप मुहल्ले वासी डरे और सहमे हुए हैं. बताया जा रहा है उक्त टोला में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गाछीटोल अवस्थित है. जहां जलजमाव के कारण विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. अभिभावकों का कहना है कि सड़े हुए बदबूदार पानी से गुजर कर बच्चे विद्यालय नहीं जाना चाहते हैं. तथा अभिभावक भी बच्चों को उक्त पानी से गुजरने देना नहीं चाहते हैं. चूंकि अक्सर बच्चे उक्त पानी में गिरकर बीमार हो जा रहे हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक गौड़ीशंकर तांती बीआरसी चेरिया बरियापुर से बच्चों का कीट एवं अभ्यास पुस्तिका लेकर ई रिक्शा से विद्यालय जा रहे थे. परंतु ई रिक्शा उलट गया. जिससे सड़े हुए पानी में अभ्यास पुस्तिका भी भींग गया है. तथा स्वयं भी गिरकर जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मानें तो जलजमाव के कारण लोगों की दिनचर्या जैसे ठहर सी गयी है.

ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर जलजमाव से की निजात दिलाने की मांग

महीनों से जलजमाव का दंश झेल रहे मुहल्ले वासियों ने सामूहिक रूप से बीडीओ चेरिया बरियापुर को आवेदन दिया है. उक्त आवेदन पर पंचायत के मुखिया नीतू कुमारी ने भी अपना हस्ताक्षर की है. जिसमें वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए मुहल्ले वासी अनिल कुमार पासवान, संजय कुमार, विजय सिंह, लखिया देवी, मंजू देवी, राम सुरेश पासवान, अजीत कुमार, भुषण पासवान आदि दर्जनों लोगों ने महामारी फैलने की आशंका जाहिर की है. बताया गया है कि मुहल्ले वासी बीमार हो रहे हैं. जिससे पूरे मुहल्ले में खौफ और दहशत का माहौल कायम हो गया है. इसलिए लोगों ने अविलंब जलजमाव से मुक्ति दिलाने की मांग की है. तथा आवेदन की प्रतिलिपि एसडीएम मंझौल को भी भेजी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel