बरौनी. रविवार को डीपीएस स्कूल परिसर में तरुण सांस्कृतिक चेतना समिति, बेगूसराय के बैनर तले रविवार को राज्यस्तरीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. राज्यस्तरीय कवि सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ सच्चिदानंद पाठक, डीपीएस स्कूल के निदेशक राजीव कुमार, डाॅ ईश्वर अर्चना चौधरी, रंजना लता, आयोजन समिति के संस्थापक सह संरक्षक सीताराम शेरपुरी, सुनील कुंवर, आनंद जायसवाल एवं कवि मिन्टू कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम शेरपुरी एवं मंच संचालन नेहा राज ने किया. कवि सम्मेलन में दूर-दूर से आए कवियों ने अपने जादुई अंदाज में हास्य कविता प्रस्तुत कर लोगों को खूब लोटपोट किया. कभी जिंदगी के अनछुए पहलुओं को उजागर किया, तो कभी जिंदगी की सच्चाई को प्रस्तुत किया. बिहार के विभिन्न हिस्सों से आए मशहूर कवियों ने श्रोताओं को खूब रिझाया, गुदगुदाया और ठहाके लगवाये. वीर रस, हास्य, व्यंग्य, ओज और श्रृंगार के जाने माने कवियों ने अपने अपने अंदाज में ऐसी काव्य सरिता बहाई कि लोग मंत्रमुग्ध थे. देश और राज्यों की राजनीति पर ऐसे ऐसे बाण छोड़े की श्रोता हंस-हंस कर लोटपोट हो गए. आयोजन समिति के अध्यक्ष आनंद जायसवाल एवं सचिव मिन्टू कुमार झा ने संयुक्त रूप से मिथिला का पारंपरिक पाग, अंगवस्त्र एवं आकर्षक मोमेंटो देकर अतिथियों एवं कवियों को सम्मानित किया. विशिष्ट अतिथि डॉ ईश्वर करुण तमिलनाडु हिन्दी साहित्य अकादमी चेन्नई के महासचिव ने अपने संबोधन में दिनकर का व्याख्यान करते हुए उनपर परिचर्चा किया. कवि सम्मेलन में सूर्यगढा़ से आएं साहित्यकार राजेंद्र राज ने कहा ये वो सूरत है, जो चुपचाप गढ़ी जाती है. प्यार की बात अकेले में कही जाती है ने खूब वाहवाही बटोरी. कवि डॉ सच्चिदानंद पाठक, कवि मिन्टू कुमार झा ने अपनी कविता के माध्यम से कहा कि दांत निपोरे नेता पहुंचे जनता से जब काम, रोटी खातिर जब जन पहुंचे करते वे बदनाम सुनाकर तालियां बटोरने के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिये. दलसिंहसराय से पधारे युवा साहित्यकार सत्यसंध भारद्वाज, सीताराम शेरपुरी, कवि श्रीराम राय, युवा कवि सौरभ वाचस्पति रेणु, कवियत्री वनिती राय, कवियित्री अर्चना कुमारी अर्पण ने कहा कि, कवि उमेश कुंवर, चमथा से आये साहित्यकार राम कुमार सिंह, प्रो पी के झा प्रेम, हरिशंकर राय, अरविंद कुमार चौधरी, पवन कुमार ठाकुर, दीपक राय, सन्नी झा, विवेक गौतम, राम प्रकाश झा, सरोज राय, राजीव कुमार वत्स, सुनील सिंह, निर्मल कुमार, शुभम कुमार, ऋषिकेश झा, कुंदन चौधरी, अभय सिन्हा, मुज्तबा, रंजू कुमारी, नेहा राज, अर्पणा कुमारी, कंचन कुमारी,आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन साहित्यकार मिन्टू कुमार झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

