15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाजार में लग रहे जाम से लोग परेशान, ट्रैफिक व्यवस्था है लचर

बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहा और प्रमुख बाजार में लोगों के लिए जाम की समस्या बनी है परेशानी का सबब.

बरौनी. बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहा और प्रमुख बाजार में लोगों के लिए जाम की समस्या बनी है परेशानी का सबब. सबसे अधिक परेशानी दैनिक सामान खरीदारी को बाजार आने वाले स्थानीय लोगों और प्रमुख बाजार होकर गुजरने वाले मोटरसाइकिल सवार एवं छोटे चार चक्का वाहन सवार के सामने आ रही है. बताते चलें कि बरौनी नगर परिषद के फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत आने वाला प्रमुख बाजार फुलवड़िया आलू चट्टी रोड, बरौनी न्यू अजीत पत्रकार रोड, सिंधिया चौक वाटिका चौक के आसपास बाजार में लोग सब्जी, कपड़ा वगैरह आदि सामन खरीदने के लिए प्रतिदिन निपनियां, मधुरापुर, राजवाड़ा, मालती, गढ़हरा, ठकुरीचक आदि क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. बरौनी नगर परिषद क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था की नगण्यता के कारण आये दिन लोग जाम की समस्या से जूझते हैं. जानकारों के अनुसार जाम का प्रमुख कारण प्रमुख बाजार में जहां यहां ई रिक्शा, छोटे चार चक्का वाहन एवं मोटरसाइकिल का खड़ा रहने के साथ बड़े मालवाहक वाहन का बाजार में असमय प्रवेश बताया जा रहा है. जाम की समस्या से निजात के लिए बार बार एसडीओ तेघड़ा राकेश ने इन प्रमुख बाजार में नो इंट्री के दिशा निर्देश का पालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है. सबसे अधिक परेशानी तब उत्पन्न होती है जब जाम के समय में अनिवार्य स्थिति में एंबुलेंस और खूद प्रशासन की गाड़ी को जाम के कारण घंटों लंबी कतार में खड़ा होना पड़ता है. कुछ जानकार जाम का प्रमुख कारण बरौनी नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण को भी बताते हैं. अब देखने वाली बात यह होगी की जाम से निजात को स्थानीय प्रशासन के द्वारा क्या कदम उठाये जाएंगे. फिलहाल इन प्रमुख बाजारों में लोगों को जाम से निजात मिलता नहीं दिख रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel