बेगूसराय. गुरुवार को वीपीएस कम्प्यूटर, बेगूसराय की सभी शाखाओं में 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इनमें क्विज प्रतियोगिता और भाषण व प्रस्तुति प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रमुख रही. जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. देशभक्ति की भावना से वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया. इस सुअवसर पर संस्थान निदेशक वीएन ठाकुर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि यह हमें हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाने का अवसर है. आज के युवा देश का भविष्य हैं, उन्हें शिक्षा और तकनीकी कौशल के साथ-साथ राष्ट्रप्रेम की भावना को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिये. महाप्रबंधक ललन कुमार सिंह ने इस अवसर पर उत्साही बच्चों से कहा कि हमारा उद्देश्य केवल तकनीकी शिक्षा देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना भी है. ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हैं कि वे अपने ज्ञान और प्रतिभा का उपयोग समाज व देश की उन्नति के लिए करें. पुरस्कृत प्रतिभागियों में कल्याण केंद्र शाखा से क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले में क्रमशः इशु कुमार, आयुष कुमार एवं शुभम कुमार पोद्दार भाषण व प्रस्तुति प्रतियोगिता में क्रमशः प्रगति प्रिया, संजू कुमारी एवं साक्षी और मुस्कान रही. जिला परिषद् शाखा से क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले क्रमशः आयुष कुमार,राज प्रिया एवं मोहम्मद फै़जल ड्रॉइंग प्रतियोगिता में निशा कुमारी प्रथम रही. विश्वनाथ नगर शाखा से क़ुश आर्य,प्रीति प्रिया और खुशबू कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही. सभी विजेताओं को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन शाखा इंचार्ज बीरेंद्र कुमार, निशा कुमारी एवं चांदनी कुमारी फैकल्टी सदस्यों गोविन्द कुमार उर्वशी कुमारी,संतोष कुमार, सौम्या कुमारी, अन्नू कुमारी,किशन कुमार जय कुमार, कोमल के कुशल मार्गदर्शन में हुआ. सभी विजेताओं को मैडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

