23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेमीफाइनल मुकाबले में पटना ने पश्चिम चंपारण को 6-0 से हराया

बरौनी खेल गांव यमुना भगत स्टेडियम में आयोजित 12 दिवसीय 72 वां राज्य स्तरीय मोइनुल हक पुरूष फुटबॉल टूर्नामेंट के बारहवें दिन दोनों पुल के लीग मैच समाप्त होने के बाद गुरुवार को सेमीफाइनल मैच का पहला मुकाबला सुबह सात बजे से पटना और वेस्ट चंपारण टीम के बीच खेला गया.

तेघड़ा. बरौनी खेल गांव यमुना भगत स्टेडियम में आयोजित 12 दिवसीय 72 वां राज्य स्तरीय मोइनुल हक पुरूष फुटबॉल टूर्नामेंट के बारहवें दिन दोनों पुल के लीग मैच समाप्त होने के बाद गुरुवार को सेमीफाइनल मैच का पहला मुकाबला सुबह सात बजे से पटना और वेस्ट चंपारण टीम के बीच खेला गया. पहला सत्र के सेमीफाइनल फुटबॉल मैच का विधिवत शुरूआत मुख्य अतिथि बेगूसराय फुटबाल एसोसिएशन के सचिव सह राज्य फुटबॉल एसोसिएशन के ट्रेसजरर मनोज शर्मा एवं चिरंजीवी ठाकुर उर्फ बब्लू के द्वारा दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मैदान पर दोनों टीम के शानदार मुकाबला को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे. वहीं पटना टीम के खिलाड़ी मैरून जर्सी एवं वेस्ट चंपारण टीम के खिलाड़ी पिंक जर्सी में पूरे उत्साह के साथ मैच खेलने यमुना भगत स्टेडियम खेल गांव बरौनी के मैदान पर उतरे. सेमीफाइनल मैच खेलने उतरी दोनों शुरुआत के 28 मिनट तक शानदार खेल का प्रदर्शन करते देखी गयी. लेकिन अचानक पटना टीम के खिलाड़ी ने वेस्ट चंपारण टीम के डिफेंस, आफेंस की दिवार को तोड़ते हुए पटना टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 12 मो ताहिद ने 29 वां मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल किया. जिसके बाद पटना टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 17 विजय हेम्ब्रम ने 44 वां मिनट एवं 62 वां मिनट में अपनी टीम के लिए दो गोल किये. वहीं पटना टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 06 पियूष कुमार ने मैच के 50 वां मिनट, 59 वां मिनट एवं 74वां मिनट में अपनी टीम के लिए तीन गोल करके शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मैच में वेस्ट चंपारण को एकतरफा मुकाबला में 6-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्का किया. पूरे मैच में वेस्ट चंपारण की टीम खेलने की औपचारिकता करते देखे गए और कोई गोल नहीं कर सकी. वहीं पूरे मैच में निर्णायक की भूमिका में विरेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, मुकेश कुमार एवं मनीष कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही और सबों ने निर्विवाद निर्णय दिये. मौके पर संजीव कुमार मुन्ना, डब्लू कुमार, राहुल कुमार टुल्लु एवं ज्योति कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी बरौनी यमुना भगत स्टेडियम पर मैच देखने के लिए मौजूद थे. बताते चलें कि 27 जून को साढ़े तीन बजे फाइनल मैच खेला जाएगा और पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा. 48 साल बाद तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी खेल गांव यमुना भगत स्टेडियम में बिहार राज्य के सबसे बड़े राज्य स्तरीय मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन की मेजबानी का सौभाग्य इस स्टेडियम को मिला. बताते चलें कि 72 वें राज्य स्तरीय मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का सभी मैच तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी गांव के यमुना भगत स्टेडियम में खेला गया और आज फाइनल मैच खेला जायेगा. जानकारों के मुताबिक 48 साल पहले 1977 में बेगूसराय जिला के गांधी स्टेडियम में मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने कहा तेघड़ा प्रखंड के बरौनी खेल गांव में स्थित यमुना भगत स्टेडियम किसी पहचान की मोहताज नहीं है. और यह स्टेडियम राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय सरकारी कई फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन कर चुका है. आगे संतोष ट्राफी का भी आयोजन इस यमुना भगत स्टेडियम पर होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

वैभव सूर्यवंशी

क्या बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की टीम इंडिया में होगी एंट्री?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel