बेगूसराय. बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. जहां स्वरूप दास नामक एक यात्री की जान चली गयी. यह घटना तब हुई जब गाड़ी संख्या 13281 अप से स्वरूप दास पानी लेने के लिए बेगूसराय स्टेशन पर उतरे थे. दुर्भाग्यवश, इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी. चलती ट्रेन में वापस अपनी बोगी (एस-टू कोच) में चढ़ने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे प्लेटफॉर्म के नीचे गिर गये. इस दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोटें आयी. इसके बाद आरपीएफ बेगूसराय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, तमाम कोशिशों के बावजूद, इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. आरपीएफ पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक यात्री स्वरूप दास अपनी पत्नी मिठू दास के साथ जागी रोड (गुवाहाटी के पास) से राजेंद्रनगर तक की यात्रा कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

