नावकोठी. प्रखंड के पहसारा पूर्वी पंचायत के अपग्रेड प्लस टू स्कूल अकहा ररिऔना में आजादी की लड़ाई में महिलाओं के योगदान विषय पर परिचर्चा एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन गुरूवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता हेडमास्टर सरोज कुमार महतो ने की. परिचर्चा का संचालन समर शिरीन ने किया. परिचर्चा के दौरान बेहतरीन अंदाज में कक्षा नवम की 14 बालिकाओं ने उनके योगदान और कार्यों पर विस्तृत चर्चा की. आजादी की लड़ाई में महिलाओं की गाथा स्वर्णिम अक्षरों से लिखी हुई है. बिहार की वीरांगनाओं जिसमें प्रभावती देवी, अनीशा फातिमा, रामप्यारी देवी, तारा रानी श्रीवास्तव आदि महान क्रांतिकारी महिलाओं के विषय में बेहद रोचक जानकारी दी गयी. परिचर्चा में सिदरा प्रवीण, अंजली, गुलिस्ता प्रवीण, आकांक्षा कुमारी, भूमिका कुमारी आदि ने अपने-अपने आलेख प्रस्तुत किया. इस अवसर पर स्वतंत्रता आंदोलन में बिहार की महिलाओं का योगदान पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसमें पहला स्थान प्रीति कुमारी और गुननाज दूसरा स्थान आयुष कुमार और आशुतोष कुमार प्राप्त किया. क्विज प्रतियोगिता के संयोजक शिक्षक मनीष कुमार थे. इसका संचालन विनय कुमार ने किया. मौके पर मिथिलेश राम, अभिमन्यु कुमार, दीपक कुमार, इंदु कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

