मंसूरचक. प्रखंड की समसा दो पंचायत के कस्टोली गांव में जागरूक युवा किसानों द्वारा कस्टोली तेजस कृषक प्रोड्यूसर कंपनी की स्थापना की गयी. स्थापना समारोह की अध्यक्षता पंकज कुमार ने की. समारोह का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र कुमार मेहता, विशिष्ट अतिथि मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इजहार अंसारी, प्रमुख जलस देवी, उपप्रमुख रंजीत कुमार सिंह, सेवानिवृत्त सीताराम शशी, पूर्व प्रधानाध्यापक रामजनम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि गांव, कस्बों के युवा, महिलाएं संगठित होकर बड़े से बड़े रोजगार से जुड़े कार्यों को अंजाम दे सकते हैं. आज युवाओं के दम पर ही देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि कस्टोली के नवयुवकों ने आज किसानों के हित के लिए कम लागत में अधिक मुनाफा के लिए नयी शुरुआत की है, जो आने वाले दिनों में एक मील का पत्थर साबित होगा. कृषि विभाग के कुंदन कुमार ने फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों को दी. मुखिया इजहार अंसारी ने कहा कि कम लागत में उत्पादित फसलों के अच्छे दाम में ब्रिकी हो, इस दिशा में अगर युवाओं ने कदम बढ़ाया है, तो यह स्वागत योग्य कदम है. मुखिया डॉ दिनेश कुमार राय ने भी युवाओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्य की शुरुआत में हम सबों का सहयोग भरपूर रहेगा. समारोह को सेवानिवृत्त सूबेदार रामायण महतो, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, अजय कुमार, भूषण कुमार सुमन, राजेश रंजन, मनोज कुमार सिंह, अविनाश कुमार, जितेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

